झुंझुनूं : झुंझुनूं के बलोदा में शराब माफियाओं के द्वारा दलित युवक की गई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है।
गुरुवार को वाल्मीकि समाज ने झुंझुनूं में प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। मृतक रामेश्वर के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। इसके अलावा आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की।
समाज के अखिल जैदिया ने बताया कि 14 मई को बलोदा गांव में शराब माफियाओं द्वारा हमारे समाज के एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इससे समाज के लोगों में आक्रोश है। सरकार आरोपियों को फांसी की सजा दे। परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में गवाहों को बार-बार धमकी दी जा रही है। परिवार के लोग भय में है। पुलिस परिवार के लोगों को सुरक्षा भी मुहैया कराए। विरोध प्रदर्शन के बाद समाज के लोग जिला कलेक्टर से मिले। सीएम के नाम ज्ञापन देकर परिवार को मुआवजा व जल्द से न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान संदीप चांवरिया, मृतक का भाई कालूराम, गणेश, सुनील कुमार, बसन्त कुमार सहित बड़ी समाज की महिला व पुरूष मौजूद रहे।