खेतड़ी के पूर्व विधायक मालाराम गुर्जर की पुण्यतिथि मनाई:श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, वक्ताओं ने कहा – क्षेत्र के विकास को दिया बढ़ावा
खेतड़ी के पूर्व विधायक मालाराम गुर्जर की पुण्यतिथि मनाई:श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, वक्ताओं ने कहा - क्षेत्र के विकास को दिया बढ़ावा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के भोपालगढ़ रोड़ स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को मालाराम विकास समिति की ओर से पूर्व विधायक मालाराम गुर्जर को 37 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सीताराम वर्मा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने कहा कि मालाराम गुर्जर खेतड़ी के अजय विधायक रहे। उन्होंने खेतड़ी से लगातार तीन बार चुनाव जीता। उन्होंने कहा कि अपने परिवार में होने वाले कार्यक्रम में फालतू खर्च न करके सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए, जिससे समाज में बदलाव आएगा। मालाराम गुर्जर ने खेतड़ी में रोडवेज डिपो की स्थापना कर खेतड़ी के विकास को नए आयाम दिए थे। मालाराम गुर्जर पहली बार खेतड़ी से 1977 में विधायक चुने गए थे। उस समय खेतड़ी विकास में काफी पिछड़ा हुआ था, जिन्होंने गांव गांव में शिक्षा की अलग जगह कर लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मालाराम विकास समिति की ओर से सामाजिक क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान शिविर, गौ संरक्षण सहित विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बरगद के पौधे वितरण, पक्षियों के लिए परिंडे, पशुओं के लिए पानी की छोटी टंकी, पांच किवंटल ज्वार पक्षियों के दाने का वितरण किया गया।
इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उमराव सिंह, एडवोकेट विश्वनाथ अग्रवाल, शंकर लाल बीलवा, मुकेश दाधीच, पूर्व उप प्रधान अमरसिंह, सीताराम अग्रवाल, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, ग्यारसी लाल गुर्जर, दयानन्द, दुलीचंद गुर्जर, रामेश्वर लाल, पवन शर्मा, इन्द्राज सैनी, संजय गुर्जर, चुन्नीलाल चनेजा, महावीर प्रसाद, श्रवण दत नारनौली, ओमप्रकाश गुप्ता, बलवीर छापोला, अमित पंसारी, सुनील गुर्जर, कृष्ण कुमार, किशनलाल जैदिया, कुलदीप माधोगढ़, प्रकाश अवाना सहित अनेक लोग मौजूद थे।