[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चों को साइबर क्राइम, बैंक की नॉलेज देगा नगर निगम:1 जून से जयपुर में शुरू करेगा समर कैंप; जोन ऑफिसों में कर सकेंगे आवेदन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बच्चों को साइबर क्राइम, बैंक की नॉलेज देगा नगर निगम:1 जून से जयपुर में शुरू करेगा समर कैंप; जोन ऑफिसों में कर सकेंगे आवेदन

बच्चों को साइबर क्राइम, बैंक की नॉलेज देगा नगर निगम:1 जून से जयपुर में शुरू करेगा समर कैंप; जोन ऑफिसों में कर सकेंगे आवेदन

जयपुर : गर्मियों की छुटि्टयों में छोटे बच्चों के लिए नगर निगम ग्रेटर की ओर से समर कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंप में बच्चों के मनोरंजन के साथ कई अच्छी नॉलेज देने वाली एक्टिविटी भी करवाई और सिखाई जाएगी। इसमें साइबर क्राइम के बारे में, बैंकिंग वर्क के बारे में और घरों से निकलने वाले वेस्ट (कचरे) से क्राफ्ट आइटम बनाना सिखाया जाएगा।

नगर निगम ग्रेटर की कमिश्नर रूकमणि रियाड़ ने बताया कि ये कैंप 1 जून से 20 जून तक लगाए जाएंगे। इन कैंप में 5 से 15 साल तक के बच्चे निःशुल्क भाग ले सकेगे। कैंप का समय सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक रहेगा जो सभी जोनों में आयोजित किए जाएंगे। कमिश्नर ने बताया कि इन कैंप को लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को छुट्टियों में मनोरंजन और ज्ञानवर्धक गतिविधियों के माध्यम से समय व्यतीत करने का अवसर प्रदान करना है।

ये क्लासेज लगेंगी कैंप में
इन कैंप में खेल, कला और शिल्प, नृत्य, संगीत, योग, और अन्य रचनात्मक कार्यशालाएं शामिल हैं। मस्ती की पाठशाला के नाम से शुरू होने वाले इन समर कैंप के दौरान बच्चों को गुड टच बेड टच, आत्मरक्षा, वेस्ट टू बेस्ट क्राफ्ट, बैंक बेसिक, साइबर अपराध, कम्पोस्ट, डांस क्लास, कराटे, पेंटिग, बेसिक इंग्लिश इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन कैंप के दौरान बच्चों के द्वारा सीखी गई नई कला और कौशल का कैंप के आखिरी दिन प्रदर्शन भी किया जाएगा।

सरकारी स्कूल के बच्चों को प्राथमिकता
कमिश्नर ने बताया कि ये कैंप सामुदायिक भवनों में आयोजित किए जाएंगे। इस कैम्पों में भाग लेने के लिए नजदीकी जोन ऑफिसों में सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर सरकारी स्कूल के बच्चों को इन शिविर में प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles