[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुलिस में मामला दर्ज करवाने वाला निकला लूट का मास्टरमाइंड:दोस्त और रिश्तेदार के साथ करने वाला था बिजनेस, तीनों को जेल भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पुलिस में मामला दर्ज करवाने वाला निकला लूट का मास्टरमाइंड:दोस्त और रिश्तेदार के साथ करने वाला था बिजनेस, तीनों को जेल भेजा

पुलिस में मामला दर्ज करवाने वाला निकला लूट का मास्टरमाइंड:दोस्त और रिश्तेदार के साथ करने वाला था बिजनेस, तीनों को जेल भेजा

सीकर : रिश्तेदार और दोस्त के साथ मिलकर 26 लाख रुपए की लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भिजवा दिया है। तीनों रुपयों का बंटवारा करके बिजनेस शुरू करने वाले थे।

मामले में 14 मई को सीकर कोतवाली थाने में संजय खीचड़ निवासी रतनगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह दोपहर 2 बजे अपने ताऊ के लड़के ओमप्रकाश के कहने पर सीकर के घंटाघर के पास से एक दुकान से बैग में 45 लाख लेकर आया। इसके बाद बैग में से 19 लाख रुपए ताऊ के लड़के के कहने पर नवलगढ़ रोड पर किसी को दिए। इसके बाद फतेहपुर रोड पर गया तो वहां एक i20 गाड़ी में आए बदमाशों ने बाइक के आगे गाड़ी लगाकर रुपए से भरा बैग छीना। बैग लेकर फतेहपुर की तरफ भाग गए। दोनों लड़कों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।

दो आरोपियों ने तीसरे का नाम बताया

घटना की सूचना पर सीकर की कोतवाली पुलिस और जिला विशेष पुलिस ने दो आरोपी संदीप मील (26) निवासी नवलगढ़ रोड,सुरेंद्र जाट (30) निवासी बीरमसर को डिटेन कर लिया। दोनों से पूछताछ करना शुरू की तो सामने आया कि उन्होंने संजय के कहने पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

लूट के बाद करने वाले थे बिजनेस

कोतवाली पुलिस के अनुसार मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले संजय खीचड़ (29) से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने रिश्तेदार संदीप और दोस्त सुरेंद्र के साथ मिलकर यह प्लानिंग की थी। तीनों लूट के बाद बिजनेस करने की प्लानिंग में थे लेकिन लूट करने वाले दोनों साथी फरार होने से पहले ही पकड़ में आ गए।

सुरेंद्र को लगा कि जब वह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाएगा तो किसी का शक उसके रिश्तेदार और दोस्त पर बिल्कुल भी नहीं जाएगा। लेकिन पुलिस की मामले में तत्काल कार्रवाई से उनका प्लान फेल हो गया। संजय और संदीप रिश्ते में मामा बुआ के लड़के हैं। कोतवाली थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा के अनुसार फिलहाल मामले में तीनों आरोपियों को जेल भिजवा दिया गया है

Related Articles