छत से गिरा युवक बिजली लाइन की चपेट में आया:करंट लगने से बुरी तरह से झुलसा, गंभीर हालत में जयपुर रेफर
छत से गिरा युवक बिजली लाइन की चपेट में आया:करंट लगने से बुरी तरह से झुलसा, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर की सब्जी मंडी में पहले युवक छत से गिरा उसके बाद वहां से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे युवक पूरी तरह झुलस गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर के लिए रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार कोटपूतली रोड मानपुरा निवासी अनिल सैनी नीमकाथाना में सब्जी मंडी शनिचर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। सोमवार रात करीब 10 बजे अनिल कुमार छत पर था इसी दौरान अचानक वह नीचे गिर गया और वहां से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे अनिल पूरी तरह से झुलस गया। सूचना के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।