पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, पैरों में बंधी पट्टियां:गुढ़ा में व्यापारी से मांगे थे 50 लाख; अब माफी मांगते हुए चले
पुलिस ने बदमाशों की निकाली हेकड़ी। भोड़की की चौराहे पर किराना व्यापारी पर फायरिंग कर और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस।

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के गुढ़ा कस्बे के भोड़की चौराहे पर किराना व्यापारी पर फायरिंग करने और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वालों का पुलिस ने जुलूस निकाला। गिरफ्तार बदमाशों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने जुलूस निकाला। पुलिस ने बदमाशों को काफी दूर तक बाजार में घुमाया।
डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया- गुढ़ा थाना इलाके में गत सात मई को गुढ़ा थाना इलाके के भोड़की चौराहे पर किराना व्यापारी पर फायरिंग करने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों रवि, देवेंद्र, संजय और मोहित को अरेस्ट किया है।
कोर्ट में पेशी पर ले जाने के पहले बदमाशों को बाजार में घुमाया गया। गौरतलब है की गत सात मई को किराना व्यापारी जितेंद्र गुप्ता पर दुकान पर बैठे हुए पर फायरिंग की थी। उसमें व्यापारी जितेंद्र बच निकला था।
उन लोगों ने पुराने मामले में समझौता करने का दबाव बनाते हुए पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। कस्बे के लोगों ने डीएसपी मनोज गुप्ता, सीआई राममनोहर, डीएसपी टीम इंचार्ज शेरसिंह, अंकित ओला, अमित मोटासरा, बुलेश आदि का मालाएं पहनाकर सम्मान किया।