मणकसास में जिला कलेक्टर के आदेशों के बाद भी चालू नहीं हो पाई अन्नपूर्णा रसोई
मणकसास में जिला कलेक्टर के आदेशों के बाद भी चालू नहीं हो पाई अन्नपूर्णा रसोई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के ग्राम पंचायत मणकसास में पांच महीने पहले राज्य सरकार के द्वारा स्वीकृत हुई अन्नपूर्णा रसोई अभी तक भी चालू नहीं हो पाई है। ग्रामीण गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई के लिए भवन, बिजली पानी अन्य सुविधा ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध करवा दी गई है शर्मा ने गत 17 जुलाई को झुंझुनू जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में ज्ञापन देकर अन्नपूर्णा रसोई को चालू करवाने की मांग रखी थी। जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उदयपुरवाटी विकास अधिकारी को 3 दिन में अन्नपूर्णा रसोई को चालू करने के आदेश दिए थे। ग्राम विकास अधिकारी शीशराम गुर्जर ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई के लिए पंचायत द्वारा भवन, बिजली, पानी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
इनका कहना है
अन्नपूर्णा रसोई का भवन, पानी बिजली की सुविधाएं पंचायत द्वारा उपलब्ध करवा दि गई है। आदेश मिलते ही रसोई को चालू करवा देंगे।
गीता देवी सरपंच मणकसास
मणकसास में मनसा माता गेट के पास, मणकसास बस स्टैंड पास , दो जगह का नाम होने से अभी एक जगह का निर्णय नहीं हुआ है झुंझुनू जिला परिषद की बैठक में एक जगह का निर्णय होते ही अन्नपूर्णा रसोई को चालू करवा दि जाएगी।
राजेश कार्यवाहक बीडीओ उदयपुरवाटी