गणेश चतुर्थी के अवसर पर पौंख में बाबा श्री सेवादास गौशाला में भामाशाह ने 1 लाख 21 हजार रुपए किए भेंट
गणेश चतुर्थी के अवसर पर पौंख में बाबा श्री सेवादास गौशाला में भामाशाह ने 1 लाख 21 हजार रुपए किए भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : उदयपुरवाटी उपखंड के ग्राम पंचायत पौंख में स्थित बाबा श्री सेवादास जी गौशाला में बुधवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर भामाशाह मंगल चन्द सैनी अध्यापक संरक्षक आर. डी. चिल्ड्रेन एकेडमी किशोरपुरा मोड़- पौंख ने अपनी माता स्वर्गीय रेवती देवी की याद में नरसिंह महाराज के आशीर्वाद से गौशाला में टैण सेट निर्माण के लिए 1 लाख 21 हजार रुपए का सहयोग दिया है। वर्तमान में मंगल चंद सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककराना में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इस मौके पर गौशाला के अध्यक्ष पूर्व सरपंच रामानंद स्वामी, रविंद्र सिंह पौंख, सहकारी समिति पौंख के अध्यक्ष नोरंग लाल सैनी, समाजसेवी मेघराज सैनी, शंकर लाल कबाड़ी आदि उपस्थित थे।