[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंडियन शिक्षण संस्थान बडाऊ ने कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में फिर रचा इतिहास।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंडियन शिक्षण संस्थान बडाऊ ने कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में फिर रचा इतिहास।

कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में बनाया अनूठा कीर्तिमान प्रत्येक तीसरे विद्यार्थी ने बनाएं 90% से अधिक अंक।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

बडाऊ : बडाऊ स्थित इंडियन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित संस्कार स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में नया इतिहास रचा। 12वीं विज्ञान वर्ग में आरजू यादव ने 96. 40% कुमकुम कंवर 96. 20 प्रतिशत दीक्षा जांगिड़ 96. 20% तनु सेन 95 प्रतिशत मोहित सिंह 94.60 प्रतिशत लकी वर्मा 94.60 प्रतिशत अंक की जांगिड़ 94.40% अनुज 93. 80% हिमांशु 93% साक्षी शर्मा 92.40 प्रतिशत 92.40% पूजा 92.40 प्रतिशत खुशबू कर 92. 20% नीतू 92% मनीषा कंवर 92% कोमल जांगिड़ 92% सतवीर सिंह 91. 80% आयुष शर्मा 91.80% रक्षा कुमारी 91.80% निधि जांगिड़ 91.80 प्रतिशत ममता अग्रवाल 91.60%चंदन वर्मा 90.40% प्रियांशु कुमावत 91.40% हिमांशु 90.80% नीलम 90.60% आलोक चोपड़ा 90. 40% सिमरन खान 90.20% दिलबाग 90.20% राहुल कुमार ने 90% अंक प्राप्त किया संस्थान के 34 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा परिणाम में 56 छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार में स्थान बनाकर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। 80% से अधिक 74 छात्र छात्राओं ने नंबर प्राप्त किए हैं।

इस अवसर पर संस्था सचिव रघुवीर शर्मा, संस्थान के चैयरमेन सुनील बोहरा, निदेशक फतेह सिंह शेखावत, केकेएमएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ मुकेश दाधीच, संस्कार स्कूल के प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश शर्मा, अंग्रेजी माध्यम की प्रभारी सुमन शेखावत, प्रकाश दास स्वामी, सुभाष शर्मा, प्रमोद सरोलिया, दर्शन वर्मा, प्रमोद डोगरा, रवि शर्मा, आशीष शर्मा, पूरन सिंह, रमेश शर्मा, महिपाल सिंह, गोकुल सिंह एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा इस अवसर पर शानदार परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया तथा समस्त स्टाफ द्वारा इनको बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles