छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान का निधन:खेतड़ी के पैतृक गांव में अंत्येष्टी, दादा के निधन पर गांव आए थे
छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान का निधन:खेतड़ी के पैतृक गांव में अंत्येष्टी, दादा के निधन पर गांव आए थे

बसई (खेतड़ी) : खेतड़ी उपखंड के बसई पंचायत की रावत की ढाणी में रात को एक छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान की हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जवान अपने दादा के निधन होने पर छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। जवान के चाचा दाताराम ने बताया कि उसका भतीजा मनीराम रावत (40) पुत्र हरिराम रावत छत्तीसगढ़ पुलिस ने एमटी कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। उसके चचेरे दादा का 15 मई को निधन हो गया था, जिस पर वह छुट्टी लेकर गांव आए थे। शनिवार की रात को वह सोए उसके बाद सुबह परिजनों ने जगाने का प्रयास किया तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे हृदय गति रुकने से मृत घोषित कर दिया। मनीराम रावत वर्ष 2009 में छत्तीसगढ़ पुलिस में एमटी कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह दिल्ली में तैनात थे।
मनीराम के निधन होने की सूचना छत्तीसगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई। इस दौरान उनके शव को खेतड़ी उप जिला अस्पताल में लाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जवान का विवाह बडबर निवासी शारदा देवी के साथ हुआ था। इनके एक बेटा रविन्द्र (21) तथा राहुल (18) कालेज में पढ़ाई करते है। जवान तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। इनका एक भाई रोशन लाल खेती तथा सुरेंद्र गाड़ी ड्राइवरी का काम करता है।
घटना की सूचना मेहाड़ा पुलिस को दी गई तो थानाधिकारी राजवीरसिंह शेखावत ने मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से जवान को सलामी देकर अंतिम विदाई दी जाएगी तथा ससम्मान से पैतृक गांव रावत की ढाणी में अंत्येष्टि की जाएगी।