विधायक इन्जि धर्मपाल गुर्जर की सकारात्मक पहल , जनता की समस्याओं के समाधान हेतु, कर रखी है जन संवाद केन्द्र की स्थापना
विधायक इन्जि धर्मपाल गुर्जर की सकारात्मक पहल , जनता की समस्याओं के समाधान हेतु, कर रखी है जन संवाद केन्द्र की स्थापना

खेतड़ी नगर : खेतड़ी विधायक इन्जि धर्मपाल गुर्जर के द्वारा खेतड़ी नगर (कॉपर) में कार्यालय के रुप में जन संवाद केंद्र की स्थापना की गईं, खेतड़ी की जनता प्रातः अपनी अपनी समस्याओं के साथ खेतड़ी नगर जन संवाद केन्द्र पर पहुंचती है वहां विधायक को अपनी समस्या बताते हैं। विधायक धर्मपाल गुर्जर समस्याओं को सुनने के बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से फोन पर वार्तालाप कर समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित करते हैं।
विधायक इन्जि धर्मपाल गुर्जर के निजी सचिव अनिल कुमार ने जानकारी देते बताया कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता को विधायक से मिलने के लिए जयपुर न जाना पड़े इसलिए पहली बार खेतड़ी में विधायक इन्जि धर्मपाल गुर्जर के द्वारा जन संवाद केन्द्र की स्थापना की गईं। यंहा पर क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए चाय पानी व नाश्ते की व्यवस्था की गईं है। खेतड़ी विधायक एक जनसेवक के रूप में प्रातः 07:00 बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन जनसुनवाई कार्यक्रम करते हैं व समय समय पर अधिकार कर्मचारीयों की बैठक भी करते हैं, 11 बजे के उपरांत क्षेत्रीय प्रवास पर राजकीय, सामाजिक इत्यादि कार्यक्रमों में रहते हैं वहां भी आमजन से मुलाकातों के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी लेते हैं।