[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गहलोत, पायलट, वसुंधरा, बेनीवाल साथ बैठकर नियम बनाएंगे:विधानसभा की नई समितियों में विरोधी एकसाथ; देवनानी ने किया 15 कमेटियों का गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़देशराजस्थान

गहलोत, पायलट, वसुंधरा, बेनीवाल साथ बैठकर नियम बनाएंगे:विधानसभा की नई समितियों में विरोधी एकसाथ; देवनानी ने किया 15 कमेटियों का गठन

गहलोत, पायलट, वसुंधरा, बेनीवाल साथ बैठकर नियम बनाएंगे:विधानसभा की नई समितियों में विरोधी एकसाथ; देवनानी ने किया 15 कमेटियों का गठन

जयपुर : एक दूसरे के कट्टर विरोधी नेता भी अब आमने-सामने बैठकर चर्चा करेंगे। विधानसभा की कमेटियों में इस बार कई विरोधी नेताओं को एक ही कमेटी में मेंबर बनाकर नई चर्चा छेड़ दी है। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने 15 अलग-अलग कमेटियों में विधायकों को सभापति और मेंबर बनाने की मंजूरी दी है। सबसे ज्यादा चर्चा विधानसभा की नियम समिति के मेंबर्स की है। इस समिति में सियासी रूप से विरो​धी नेताओं को एक साथ मेंबर बनाया गया है।

इसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल को मेंबर बनाया है। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी इस समिति के सभापति हैं। इस समिति में इन नेताओं के अलावा कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा, बीजेपी विधायक प्रताप लाल भील और दीप्ति माहेश्वरी भी हैं।

नियम समिति की बैठक होगी तो वसुंधरा- बेनीवाल, गहलोत-पायलट चर्चा करेंगे

विधानसभा की कमेटियों की लगातार बैठकें होती हैं। हर साल इन कमेटियों की रिपोर्ट तैयार होती है। कमेटी की बैठक में शामिल होने पर हर नेता को भत्ता मिलता है। ​नियम समिति में शामिल हनुमान बेनीवाल और वसुंधरा राजे के बीच सियासी तल्खी जगजाहिर है। बेनीवाल तो यहां तक कहते हैं कि 15 साल में वसुंधरा राजे से कभी बातचीत तक नहीं हुई।

गहलोत और पायलट भी कांग्रेस की बैठकों के अलावा नहीं मिलते हैं। नियम समिति में कुल आठ नेता हैं, जब बैठक होगी तो ये विरोधी नेताओं के आपस में मिलने और चर्चा करने का मंच होगा। कम मेंबर होने की वजह से आपस में चर्चा करने का मौका मिलेगा। यह अलग बात है कि कई बार कमेटी की बैठकों में नेता गैरहाजिर रह जाते हैं। अब नियम समिति की बैठक पर हर किसी की निगाह रहेगी। लोकसभा चुनावों के रिजल्ट के बाद नियम समिति की पहली बैठक होगी।

नियम समिति में शामिल बेनीवाल और मुरारीलाल लोकसभा उम्मीदवार

नियम समिति में शामिल हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं। वहीं, मुरारीलाल दौसा से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। अगर दोनों नेता लोकसभा चुनाव जीत गए तो इस कमेटी में नए मेंबर बनाने होंगे।

रविंद्र भाटी, धारीवाल और विश्वराज मेवाड़ अधीनस्थ विधान समिति में मेंबर

बाड़मेर सीट से निर्दलीय लोकसभा उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र भाटी को अधीनस्थ विधान समिति का मेंबर बनाया है। अनिता भदेल अधीनस्थ विधान संबंधी समिति की सभापति बनाई गई हैं। समिति में पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल, कांग्रेस विधायक अशोक चांदना, रोहित बोहरा, प्रशांत शर्मा, ​बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, कैलाश चन्द वर्मा, कालूराम, उदयलाल डांगी भी हैं।

विवादित बयानों के लिए चर्चित बालमुकुंद आचार्य सदाचार कमेटी में मेंबर

विधानसभा की सदाचार कमेटी में कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को सभापति बनाया है। विवादित बयानों के लिए चर्चित हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य को सदाचार कमेटी का मेंबर बनाया गया है। सदाचार समिति में विधायक कल्पना देवी, सुरेश मोदी, हंसराज पटेल,जयदीप बिहाणी, उमेश मीणा, भगवाना राम सैनी और अभिमन्यु पूनिया को मेंबर बनाया है।

विधानसभा की कमेटियां और इनके मेंबर

स्थानीय निकायों और पंचायतीराज संस्थाओं संबंधी समिति, सभापति – हरि सिंह रावत मेंबर : जुबेर खान, कालूराम, कंवरलाल, रामस्वरूप लाम्बा, वीरेंद्र सिंह, लादु लाल पितलिया, कुलदीप, चेतन पटेल कोलाना, विद्याधर सिंह और विनोद कुमार

विशेषाधिकार समिति, सभापति : पुष्पेंद्र सिंह बाली मेंबर : सिद्धि कुमारी, प्रताप लाल भील, मनोज न्यांगली, रमीला खड़िया, पुष्कर लाल डांगी, अशोक चांदना, लालाराम बैरवा, शंकर लाल डेचा और मांगेलाल मीना

याचिका समिति, सभापति : हमीर सिंह भायल मेंबर : कंवरलाल मीणा, वीरेन्द्र सिंह (दांतारामगढ), गणेश घोगरा, जेठानन्द व्यास, राधेश्याम बैरवा, ताराचन्द, संजय कुमार, मोतीराम औ गणेशराज बंसल

सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति, सभापति : जितेंद्र गोठवाल मेंबर : मुरारी लाल मीना, नाना लाल निनामा, गोविन्द प्रसाद, रामस्वरूप लाम्बा, अमित चाचाण, अंशुमान सिंह भाटी, देवी सिंह शेखावत, मनीष यादव और अशोक कुमार कोठारी

नियम समिति, सभापति : वासुदेव देवनानी मेंबर : अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल, मुरारीलाल मीणा, प्रताप लाल भील और दीप्ति माहेश्वरी

प्रश्न और संदर्भ समिति, सभापति : संदीप शर्मा मेंबर : जब्बर सिंह सांखला, गोपीचन्द मीणा, अमित चाचाण, पुष्कर लाल डांगी, मुकेश भाकर, दर्शन सिंह, अंशुमान सिंह भाटी, देवेन्द्र जोशी और मनीष यादव

पर्यावरण संबंधी समिति, सभापति : डॉ दयाराम परमार मेंबर : रामनिवास गावड़िया, रोहित बोहरा, भागचन्द टांकड़ा, अतुल भंसाली, विरेन्द्र सिंह (मसूदा), राजेन्द्र, विक्रम सिंह जाखल, डूंगरराम गेदर और अशोक कुमार कोठारी

पुस्तकालय समिति, सभापति : सुरेंद्र सिंह राठौड़ मेंबर : गोपीचन्द मीणा, रामनिवास गावड़िया दीपचन्द खैरिया, जसवन्त सिंह गुर्जर, लक्ष्मण राम, महेन्द्र पाल मीना, देवेन्द्र जोशी, पूसाराम गोदारा और पितराम सिंह काला।

महिलाओं, बालकों के कल्याण संबंधी समिति, सभापति : शोभा चौहान मेंबर : कल्पना देवी, दीप्ति किरण माहेश्वरी, रमीला खड़िया, नौक्षम, डॉ. शिखा मील बराला, शिमला देवी, सुशीला रामेश्वर डूडी, डॉ. प्रियंका चौधरी और डॉ. ऋतु बनावत

पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति, सभापति : केसाराम चौधरी मेंबर : दीपचन्द खैरिया, जसवन्त सिंह गुर्जर, डॉ. शैलेश सिंह, सुभाष मील, उदयलाल भडाणा, हरलाल सहारण, सुरेश गुर्जर, ललित यादव और विकास चौधरी

अनुसूचित जाति कल्याण समिति, सभापति : डॉ विश्वनाथ मेघवाल मेंबर : सी.एल. प्रेमी बैरवा, मनोज कुमार (सुजानगढ़), सोहन लाल नायक, आदूराम मेघवाल, लालाराम बैरवा, विक्रम बंशीवाल, रामावतार बैरवा, राम सहाय वर्मा, गीता बरवड़ और अनीता जाटव

अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति, सभापति : फूलसिंह मीणा मेंबर : नानालाल निनामा, जब्बर सिंह सांखला, कैलशचन्द्र मीणा, इन्द्रा, लक्ष्मण मीणा, घनश्याम मेहर, हंसराज मीना, रामबिलास, शंकरलाल डेचा, मांगेलाल मीना और थावरचंद

अल्पसंख्यक कल्याण संबंधी समिति, सभापति : पब्बाराम विश्नोई मेंबर : मनोज न्यांगली, हाकम अली खां, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, गोविन्द प्रसाद, रुपिन्द्र सिंह कुन्नर, उदयलाल डांगी, ताराचन्द जैन, प्रताप पुरी और गुरवीर सिंह

Related Articles