पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह
जीवन में असफलता के कारणों को खोजकर, सफलता की मंजिल तय करे - डॉ संजीव कुमार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : एसएन गर्ल्स बीएड कॉलेज में ‘पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संजीव कुमार डायरेक्टर रिसर्च, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ के डी यादव, प्रशासनिक अधिकारी सुनिल सैनी, कॉलेज उपप्राचार्य डॉ संतोष पिलानियां, विशिष्ट अतिथि डॉ वंदना शर्मा एस एन पीजी कॉलेज प्राचार्य, उपप्राचार्य जस्सा सिंह, डॉ दयाशंकर जांगिड़, दिनेश भगेरिया, फूलचंद सैनी, श्योपाल सैनी, डॉ अनिल शर्मा व मोहन लाल चुड़ीवाल आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि महोदय ने छात्राध्यापिकाओं को अपने अनुभवों के माध्यम से असफलता के कारणों को खोजकर सदैव सफलता की मंजिल तय करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पुस्तकें विद्यार्थी की अच्छी मित्र है जो उन्हें सदैव शैक्षणिक दृष्टि से सशक्त एवं प्रतिभावान बनाती है। अतः विद्यार्थी केवल विद्यार्थी ही नहीं बने अपितु जीवन में एक शोधार्थी एवं दार्शनिक की प्रवृति विकसित करे। विद्यार्थियों को जीवन में उत्तरोतर विकास के लिए सदैव तनावमुक्त रहना चाहिए।
उन्होंने अपने उद्बोधन में गीता व महाभारत के सार को मुख्य विषय वस्तु रखते हुए श्री कृष्ण, अर्जुन व करण जैसे महान योद्धाओं का जिक्र किया। इन आदर्श व्यक्तियों के जीवन से छात्राध्यापिकाओं को अधर्म के मार्ग को त्यागकर, सदैव धर्म के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ के डी यादव ने छात्राध्यापिकाओं को बताया कि अकादमिक शिक्षा केवल जीवन के पथ पर चलने के लिए अग्रसर करती है परन्तु प्रशिक्षण, शिक्षार्थी को जीवन जीने की कला सीखाता है। कार्यक्रम के दौरान बी एड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सत्र 2023-2024 में हुए ‘साप्ताहिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक‘ प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर छात्राध्यापिकाओं को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। कॉलेज उपप्राचार्य डॉ संतोष पिलानियां ने छात्राध्यापिकाओं को मुख्य अतिथि के प्रेरणास्पद वचनों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफलतम स्वरूप प्रदान करने के लिए महाविद्यालय के व्याख्याता जगदीश प्रसाद सैनी, डॉ माया कुमारी सांखला, सुन्दर मल सैनी, पूजा सैनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप सैनी, सतीश सैनी, कौशल्या सैनी व माया आदि ने अपना उत्कृष्ट योगदान दिया।