चुना चौक क्षेत्र में पीने के पानी की अनियमित सप्लाई और कम प्रेशर आने की शिकायत
चुना चौक क्षेत्र में पीने के पानी की अनियमित सप्लाई और कम प्रेशर आने की शिकायत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : चुना चौक क्षेत्र के वार्ड संख्या 47,52,39 और 49 में पीने के पानी की अनियमित और कम प्रेशर से पानी आने की शिकायत अधीक्षण अभियंता माथुर को चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित द्वारा वार्ड वासियों के साथ की गई।
पुरोहित ने बताया कि चुना चौक और उसके आसपास के कई वार्डो में कुछ दिनों से पानी नियमित रूप से नहीं आने, कम प्रेशर तथा गंदा पानी आने की शिकायते आने पर आज पी एच ई डी के अधीक्षण अभियंता माथुर को चुना चौक में बुला कर मौका मुवायना करवाया गया।साथ ही लीकेज के कारण आ रहे गंदे पानी की भी शिकायत की गई जिस पर उन्होंने अपने साथ आए अधिकारियों को कल तक आवश्यक रूप से सप्लाई नियमित करने और लीकेज तुरंत ठीक करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, शुभकरण चोपदार, सुभाष पुरोहित, महेश वर्मा, सीताराम नाई, सुरेश पुरोहित, पूनम पुरोहित, शम्भु शंकर पुरोहित सहित क्षेत्र के कई लोग उपस्थित थे।