[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिस्सा नालपुर में 5दिवसीय बाबा पूरणमल का मेला चढ़ा परवान पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिस्सा नालपुर में 5दिवसीय बाबा पूरणमल का मेला चढ़ा परवान पर

सैकड़ो महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ निकाली भव्य कलश यात्रा, रविवार रात्रि को होगा विशाल जागरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : गोविंद राम हरितवाल

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के गांव बिस्सा नालपुर में बाबा पूर्णमल का पांच दिवसीय मेला 16 मई से शुरू हो गया है यह मेला 20 मई तक भरेगा । मेले में आसपास के गांव गोरीर, मांदरी, डाडा फतेहपुरा, खेतड़ी चिड़ावा बिसाऊ के अलावा दिल्ली हैदराबाद कोलकाता से भी हजारों श्रद्धालु बाबा के जात जडूले करने तथा नव विवाहित जोड़े गत जोड़े की जात देने के लिए आते हैं अरावली पर्वतमाला के मध्य स्थित बिस्सा नालपुर में बाबा चौरंगी नाथ का प्राचीन मठ है वही पहाड़ की कंदराओं में उनके भक्त बाबा पूरणमल का भव्य मंदिर बना हुआ है। मेले के तीसरे दिन भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जो मठ में जाकर विसर्जित हुई ।

बाबा पूरणमल सेवा समिति के संयोजक कैप्टन प्रभु दयाल ने बताया की यह मेला हर वर्ष भरता है जिसमें हजारों की संख्या में प्रवासी लोग भी आकर यहां मनोतिया मांगते हैं समिति के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप जांगिड़ ने बताया कि मेले के अंदर आने वाले सभी भक्तों के लिए निशुल्क भोजन वह आवास की व्यवस्था की जाती है पिछले कई वर्षों से पानी की व्यवस्था का दायित्व संभाल रहे है ग्राम के रण सिंह रोजड़ीया। हैदराबाद प्रवासी व नालपुर निवासी पवन भारती नालपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बाबा की मेहरबानी है कि इस गांव का एक भी नागरिक अभी तक सेवा में शहीद नहीं हुआ है और गांव का जो भी व्यक्ति नौकरी लगता है वह अपनी पहली तनख्वाह बाबा के श्री चरणों में अर्पित करता है फल स्वरुप गांव में अमन चैन और खुशहाली बनी हुई है रविवार को रात्रि में नरदेव बेनीवाल एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा 20 तारीख को बाबा के पट खुलेंगे इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

इस मौके पर बिहारी लाल, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, गोपाल, राकेश अग्रवाल, नवीन, निखिल, विश्वास, विनीत, आशीष नालपुरिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles