राष्ट्रीय तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में हंसराज द्वितीय रहा
राष्ट्रीय तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में हंसराज द्वितीय रहा

झुंझुनूं : प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की शाखा डिफेंस पब्लिक स्कूल के छात्र हंसराज धायल ने राष्ट्रीय तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि हंसराज ने अंडर-17 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेते हुए दूसरा प्राप्त किया। विद्यालय में कार्यक्रम में छात्र को सम्मानित किया गया। छात्र का इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन के लिए चयन हुआ है। प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहरीन में 23 से 31 अक्टूबर के बीच होगा। 12वीं के इस छात्र की उपलब्धि पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर ने बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से सपने साकार होते हैं। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूंड सहित स्कूल स्टाफ सदस्य ने छात्र को बधाई दी।