बबाई के ब्राह्मणों ने सीखे पंचांग के गुर
बबाई के ब्राह्मणों ने सीखे पंचांग के गुर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : गोविंद राम हरितवाल
बबाई : बबाई के ब्राह्मणों को पंचांग के गुर सीखने के लिए एक 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर संस्कृत संस्कृति संवर्धन जयपुर के सौजन्य से आचार्य प्रभु दत्त शर्मा वाद्रायण दर्शन पीठ परिपूर्ण द्वारा लगाया गया था। शिविर में ब्राह्मण युवकों ने पंचांग के अनेक पहलुओं तिथियां लग्न कुंडली का विवेचन करना सिखाया। शिविर में राजेश लाटा, गोविंद राम मिश्र, मुरारी लाल हरितवाल, सज्जन लाल शर्मा, मनमोहन मिश्रा, नटवर मिश्रा, नंदलाल पुजारी, परमेश्वर शास्त्री, पंडित शंकर लाल मिश्रा, पंडित अनिल मिश्रा एवं नवीन मेमानी ने उत्साह से भाग लिया।