राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की कार्यकारिणी का अधिवेशन:सुरेन्द्र झोरड़ अध्यक्ष और खेताराम सांडेला बने मंत्री
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की कार्यकारिणी का अधिवेशन:सुरेन्द्र झोरड़ अध्यक्ष और खेताराम सांडेला बने मंत्री

सरदार शहर : राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा द्वारा सरदारशहर ब्लॉक कार्यकारिणी का वार्षिक अधिवेशन रविवार को शाम पांच बजे शिक्षक भवन में सभाध्यक्ष हनीफ खान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान सर्व सहमति से एक वर्ष के लिए दोबारा अध्यक्ष पद पर सुरेंद झोरड़ और मंत्री खेताराम सांडेला को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान मंत्री खेताराम सांडेला ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें वर्ष पर्यंत संगठनिक गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
वार्षिक आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पुरोहित के द्वारा प्रस्तुत किया गया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रांतीय सभाध्यक्ष याकूब खान और संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ने कहा कि सभी शिक्षक साथियों को नई शिक्षा नीति पर मंथन कर संशोधन करवाने और निजीकरण का विरोध कर सार्वजनिक संस्थाओं को बचाने का सामूहिक प्रयास करना होगा।
सदस्यता के मामले में 2115 सदस्य ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा बनाए गए हैं, जो पूरे राजस्थान में एक कीर्तिमान बनाया है। प्रांतीय संरक्षक रतिराम सारण व जिला उपाध्यक्ष रणवीर सहारण जिला कार्यकारिणी के गौरीशंकर सिहाग, अमरचंद सांडेला ने बताया कि शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षक हित में हमारे संगठन ने सरकार के तानाशाही पूर्ण रवैया के खिलाफ सदैव संघर्ष किया है। हमारा संगठन पूर्णतया लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करता है।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी में दौलतराम सारण, दुलाराम सारण,सुरेश खीचड़, राजपाल ढाका को संरक्षक, हनीफ खान सभाध्यक्ष व रेखाराम सांडेला उपसभाध्यक्ष,माया चौधरी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गजानंद मेघवाल व रामलाल मूंड उपाध्यक्ष, भंवरलाल सारण संयोजक, सहसंयोजक भींवराज पाटोदिया, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पुरोहित, संगठन मंत्री शिवराज चारण,संयुक्त मंत्री रणजीत डेलू,संयुक्त मंत्री महिला पुष्पा पूनिया, प्रचार मंत्री लालचंद बैरड, कार्यालय मंत्री विनोद एलवा, मीडिया प्रभारी लालसिंह राजपुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य संदीप ढाका, राजूराम शर्मा, हेमराज भांभू,संजय चारण, ममता रोलण, प्रीति दनेवा व सुरेन्द्र सारण को बनाया गया। गौरीशंकर बाना,श्रीनाथ बरोड़,सत्यनारायण बरोड़,ओमप्रकाश तिवारी, विकास पोटलिया, सोहनलाल सोनी,महावीर सांडेला ने प्रतिवेदन बहस में भाग लिया। इस मौके पर शुभकरण सैनी, भानीराम भोबिया, हेतराम चाहर, रामनिवास सारण, सोमचंद भांभू, देवीलाल शर्मा, कुलदीप सिंह राजवी, धनश्याम मीणा, पंकज कंवर, ओमप्रकाश कड़ेला, भोजराज शर्मा, देवीलाल मीणा,मुन्नीनाथ सिद्ध मौजूद रहे।