[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद विनोद कुमार को दी श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहीद विनोद कुमार को दी श्रद्धांजलि

शहीद विनोद कुमार को दी श्रद्धांजलि

झुंझुनूं : सेना मेडल प्राप्त शहीद विनोद कुमार की 29वीं पुण्यतिथि शनिवार को मंडावा मोड़ स्थित प्याऊ के पास मनाई गई। उपस्थित लोगों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद की स्मृति में प्याऊ की सफाई कर रंग रोगन करवाया गया। समाजसेवी व शिक्षक प्यारेलाल गणगासरिया, भाजपा नेता महेश जीनगर ने शहीद वीरांगना सावित्री देवी का अभिनंदन किया।

इस दौरान शहीद के भाई अशोक कुमार, शहीद के बेटे डॉ. गौतम कड़वासरा, मंडावा मोड़ व्यापार संघ के अध्यक्ष रणवीर झूरिया, दयाचंद चाहर, राकेश सूरा, राजीव सूरा, अमित शर्मा, सुरेंद्र अणगासरिया, जीतू शर्मा, प्रेम कोर, उषा रेवाड़, ज्योति कस्वा, रेणु कस्वा, विनोद देवी, कैप्टन मनीराम, सूबेदार ओनार सिंह, मुकेश, जसवंत कड़वासरा आदि मौजूद थे।

Related Articles