[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी लाखों लेकर फरार:बोले- बदमाश पीछे पड़े थे इसलिए भाग गए; फोन ऑफ किया तो ठगी का मालूम चला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी लाखों लेकर फरार:बोले- बदमाश पीछे पड़े थे इसलिए भाग गए; फोन ऑफ किया तो ठगी का मालूम चला

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी लाखों लेकर फरार:बोले- बदमाश पीछे पड़े थे इसलिए भाग गए; फोन ऑफ किया तो ठगी का मालूम चला

सीकर : सीकर शहर में फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले तीन कर्मचारी लाखों रुपए लेकर चले गए। अब उनके मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। मालिक ने तीनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फतेहपुर क्षेत्र के सुभाष कुल्हरी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनका जयपुर रोड पर चंद्रा फाइनेंस नाम से ऑफिस है। जिस पर काम करने के लिए उन्होंने देहरादून निवासी बादल उर्फ विक्की, सद्दाम हुसैन उर्फ सोनू और फरमान को काम पर रखा था। जो पिछले करीब 5 महीने से काम कर रहे थे। यही बाजार से फाइल और पैसों का लेनदेन करते थे।

सुभाष के अनुसार, सीकर के एसपी ऑफिस के सामने उनके दोस्त अनुसार की स्टूडेंट मोबाइल नाम से मोबाइल की शॉप है। जहां पर भी वह रुपयों और सामान का लेनदेन करते हैं। 9 मई को सुभाष का दोस्त आशीष कुमार दो मोबाइल और 7.50 लाख रुपए वहां रखकर गया। जहां से सुभाष के पास काम करने वाले तीनों युवक बादल, सद्दाम और फरमान ने वह पैसे और मोबाइल ले लिए। सुभाष इनका ऑफिस में इंतजार करता रहा लेकिन कई देर तक यह नहीं लौटे। इसके बाद जब सुभाष ने तीनों को कॉल किया तो उनके नंबर भी बंद आ रहे थे।

सुभाष ने इन तीनों के बारे में काफी मालूम किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। कल सुभाष के पास सुबह 10 बजे सद्दाम का कॉल आया जिसमें सद्दाम ने कहा कि हमारे पीछे बदमाश पड़ गए थे। डर के मारे हम घर भाग आए। इसके बाद उन्होंने दोबारा मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम कर रहे हैं।

Related Articles