प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में सुपर मोम्स का सम्मान
प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में सुपर मोम्स का सम्मान

झुंझुनूं : प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स डे पर सुपर मोम्स का सम्मान किया। संस्थान के निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि समारोह में चेयरपर्सन सावित्री कालेर, लक्ष्मी कालेर, निशा सिहाग ने करीब 300 से अधिक माताओं का सम्मान किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने माताओं के हाथों पर मेहंदी लगाई। माताओं के लिए खेल प्रतियोगिताएं हुई। जिनमें विजेता रही जमना, नेहा कंवर, शशी अग्रवाल, सुलोचना, सरोज, ज्याति, रेखा, प्रियंका, निशा कंवर, डिंपल आदि को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन जीएल कालेर, एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूंड व स्टाफ सदस्य मौजूद थे।