1 महीने पहले युवक की मौत:परिवार को दुकान के रजिस्टर में लिखा सुसाइड नोट मिला,2 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
1 महीने पहले युवक की मौत:परिवार को दुकान के रजिस्टर में लिखा सुसाइड नोट मिला,2 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

सीकर : सीकर के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवक की 1 महीने पहले मौत हो गई। अब परिजनों को सुसाइड नोट मिला है। परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सालम सिंह की ढाणी निवासी मनीष टेलर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनके चाचा के लड़के राहुल टेलर की तबेला मार्केट के पीजी टॉवर में टेलर के नाम से दुकान है। 12 अप्रैल को रात 10 बजे जब वह घर पर आया तो उसने बताया कि उसे जगदीश जाट ने सेल्फोस की गोली लाकर दी और शाम के समय जगदीश उसके साथ था जिसने राहुल को शराब भी पिलाई।
परिजन राहुल को अस्पताल लेकर गए जहां जयपुर रैफर करने के बाद 13 अप्रैल सुबह 7:30 बजे उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद जब परिवार वालों ने राहुल का मोबाइल चेक किया तो उसमें जगदीश जाट के द्वारा एक अन्य महिला को कांफ्रेंस में लेकर करवाई गई कॉल की रिकॉर्डिंग मिली। जिसमें जगदीश कह रहा है कि उसने राहुल को सेलफोस की गोलियां लाकर दी है। इसके अतिरिक्त मोबाइल में हेमंत शर्मा की भी कॉल रिकॉर्डिंग मिली। जिसमें वह रुपए के लेनदेन की बात कर रहा था।
जब परिवारवालों ने राहुल का अकाउंट चेक करवाया तो उसमें भी उन्हें बड़े अमाउंट का लेनदेन मिला। ऐसे में परिवार को संदेह है कि राहुल के सुसाइड में जगदीश और हेमंत शामिल है। मार्केट में दुकान होने के चलते राहुल की जगदीश और हेमंत से जान पहचान थी।
परिवार को चार-पांच दिन पहले दुकान के रजिस्टर से एक सुसाइड नोट भी मिला जो राहुल का लिखा बताया जा रहा है। जिसमें राहुल ने लिखा है कि मेरे साथ कुछ भी घटित होता है तो उसका जिम्मेदार हेमंत भाई मंगलम वाला है। जगदीश और हेमंत जबरदस्ती इस दुकान पर लेकर आए और दुकान पर अय्याशी करते हैं। खुद पीते हैं और मुझे पिलाते हैं। हेमंत ने मुझे सट्टे में फंसा कर रख दिया है और जगदीश जब मेरे पास पैसे थे तब मेरे से ले लिए। अब मैं मजबूर हूं तो मुझे दे नहीं रहा है और धमकियां दे रहा है। दोनों गालियां देते हैं, मेरे कुछ भी हो तो उसके जिम्मेदार यह दोनों होंगे, मेरी किसी और से दुश्मनी नहीं है। मुझे बर्बाद कर दिया दोनों ने मिलकर। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले में कोतवाली थानाधिकारी विक्रांत शर्मा का कहना है कि फिलहाल रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।