सीकर में मकान के ताले तोड़ कर लाखों की चोरी:पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे परिजन, फुट-प्रिंट के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
सीकर में मकान के ताले तोड़ कर लाखों की चोरी:पारिवारिक कार्यक्रम में गए थे परिजन, फुट-प्रिंट के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

सीकर : सूने मकान के ताले तोड़ कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व कैश चोरी करने का मामला सामने आया है। घर के लोग पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। इस दौरान पीछे से चोरों ने सूने मकान में धावा बोल दिया और चोरी कर भाग गए। घटना सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस को दी रिपोर्ट में रविन्द्र (24) निवासी बालोद बड़ी, फतेहपुर ने बताया कि रात के करीब 11 बजे परिवार के लोग फतेहपुर में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। इस दौरान पीछे से देर रात को चोर ताले तोड़ कर घर में घुस गए। चोर मकान में रखी पेटी के ताले तोड़ कर 3 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व 1 लाख 50 हजार का कैश चोरी कर ले गए।
परिवार के लोग जब घर वापस लौटे तो देखा कि अंदर व बाहर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और मकान से चोरी हो चुकी थी। मकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद मकान मालिक ने मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फुट-प्रिंट के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।