रंगदारी मांगने के आरोपियों को शरण देने पर दो गिरफ्तार:खनन कारोबारी से मांगे थे 25 लाख, 50 हजार रुपए का इनामी मुख्य आरोपी अभी फरार
रंगदारी मांगने के आरोपियों को शरण देने पर दो गिरफ्तार:खनन कारोबारी से मांगे थे 25 लाख, 50 हजार रुपए का इनामी मुख्य आरोपी अभी फरार

नीमकाथाना : भाजपा नेता और खनन कारोबारी से 25 लख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में नीमकाथाना डीएसटी टीम और थोई पुलिस ने कार्रवाई की है। घटना में शामिल मुख्य आरोपियों को शरण देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसटी टीम प्रभारी सरदार मल ने बताया कि घटना में शामिल पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों को शरण देने वाले दो आरोपियों को अब गिरफ्तार किया गया है। घटना का मुख्य आरोपी 50 हजार इनामी बदमाश महेश कुम्भकला अभी फरार है। जिसकी तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है।
मामले में बगडियो की ढाणी सराय निवासी मानसिंह उर्फ सुरेंद्र और झालरा गोविंदपुरा निवासी सुनील कुमार ने अपने ठिकानों पर फरारी काट रहे 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश महेश को छुपने की जगह दी थी। फिलहाल मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने देर रात को अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर मानसिंह उर्फ सुरेंद्र और सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है।
यह था मामला
1 अक्टूबर की रात को बाइक पर सवार तीन बदमाश प्रीतमपुरी में स्थित क्रेशर पर पहुंचे। बदमाशों ने क्रेशर पर काम कर रहे मजदूरों को धमकी भरा लेटर हाथ में थमाया और बोले की भाजपा नेता दौलत राम गोयल और उसके छोटे भाई महेंद्र गोयल को कह देना कि अगर कांटा चलना है तो 25 लख रुपए फिरौती देनी होगी, नहीं तो जान से मार देंगे। बदमाश भागते हुए क्रेशर पर दो बार फायरिंग भी कर दी थी। जिसमें क्रेशर मजदूर बाल बाल बच गया था।