[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

131 वें दिन भी जारी रहा धरना : कोई भी पार्टी कोई भी नेता जनहित में कार्य नहीं करता, ना बीजेपी ना कांग्रेस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

131 वें दिन भी जारी रहा धरना : कोई भी पार्टी कोई भी नेता जनहित में कार्य नहीं करता, ना बीजेपी ना कांग्रेस

131 वें दिन भी जारी रहा धरना : कोई भी पार्टी कोई भी नेता जनहित में कार्य नहीं करता, ना बीजेपी ना कांग्रेस

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सुनिल चाहर महीपाल की अध्यक्षता में आज 131 वें दिन भी जारी रहा। तथा धरने को सम्बोधित करते हुए शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने सीधा सीधा नहर मांग को लेकर कांग्रेस व बीजेपी दोनों पार्टियों को आडे हाथों लेते हुए कहा कि विकास व जनहित में दोनों ही पार्टी व इनके नेता कोई भी काम नहीं करना चाहते हैं तथा इनके गले की हड्डी जब तक कोई काम नहीं बन जाता है ये नहीं करते हैं। अतः हम किसान व आमजन जब तक इनकी नींद हराम नहीं करेंगे तब तक ये सरकारें भी कुछ नहीं करेंगी। इसी साथ ही उन्होंने क्षेत्र के किसान व आम तबके से आह्वान किया कि कि आचार संहिता का पूरा ख्याल रखते हुए शेखावाटी नहर आन्दोलन को शांतिपूर्वक सफलता से आगे बढाते हुए 11 जून को नहर का मुख्य धरना स्थल लालचौक पहुंचे और आमसभा में शामिल होने के साथ ही अपनी भागीदारी देकर आगे की रणनीति तय करें।

किसान साथियों जब तक एकजुट होकर हम बड़ा आन्दोलन नहीं करेंगे ये सरकार, ये जिम्मेदार पदाधिकारी हमें नहर तो क्या हमारा खून चूसने तक भी नहीं चूकते। इनको आमजन की परेशानी से कोई वास्ता नहीं यदि होता तो नहर अति आवश्यक मुद्दा था जिसे आज तक क्यों लटकाये रखा कभी की आ जानी चाहिए थी। लेकिन अब भी वक्त रहते चेतलो ऐ वीर धरा के वीर सपूतों वरना एक बात तय है कि या तो शेखावाटी छोड़कर अन्यत्र जगह ढूंढ लो या आन्दोलन के रास्ते पर उतरो नहर मिलेगी ये हमारा वादा है आपसे कि नहर लिए बिना नहीं हटेंगे।यदि मातृभूमि ही छोड़ देने की नोबत आऐगी तो लडकर मरेंगे पर पिछे हटने का सवाल ही नहीं है।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नवीन बांझडौली, मुकेश शैदपुर, अंकित व बिट्टू शेखपुरा, सत्यप्रकाश, रणजीत कौशिक, रोशन यादव, अशोक सिंधा, पंकज झुंझुनूं, मणी देवी, धापांदेवी व दाखांदेवी, खुडाना सुभाष मेघवाल, सुरेन्द्र यादव, हवासिंह तानाण, सन्दीप स्वामी, सौरभ, करण, जयन्त, जयसिंह, बालाराम, बनवारीलाल, राजेश, सुरेन्द्र, सुनिल, राजवीर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles