कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम पर कार्यशाला का आयोजन:’शिक्षा के बारे में शिक्षित करना’ विषय पर चर्चा हुई, एक्सपर्ट्स ने कहा बच्चों की क्षमता को पेरेंट्स पहचाने
कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम पर कार्यशाला का आयोजन:'शिक्षा के बारे में शिक्षित करना' विषय पर चर्चा हुई, एक्सपर्ट्स ने कहा बच्चों की क्षमता को पेरेंट्स पहचाने

जयपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद(CBSE) के द्वारा महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल के सभागार में क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) के अंतर्गत अभिभावकों को ‘शिक्षा के बारे में शिक्षित करना’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रशिक्षिका कुमुद मेहता और चैरी गोयल द्वारा कार्यशाला को संचालित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति(NEP) – 2020 के प्रमुख उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि भारत को ज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में महाशक्ति बनाना भी नवीन शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य है। अतः शिक्षा की पहुंच, समता, गुणवत्ता, वहनीयता और उत्तरदायित्व जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

कार्यशाला में अभिभावकों को शिक्षा के विषय में शिक्षित करने हेतु विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गई। इस विषय पर चर्चा करते हुए बताया गया कि प्रत्येक बालक अपनी क्षमता अनुसार अलग-अलग प्रकार से सीखता है ।

उनकी क्षमताओं को पहचानना पेरेंट्स के लिए अति आवश्यक है। पेरेंट्स अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से न करके उसकी क्षमताओं को पहचानें और एक स्वस्थ, तनावमुक्त व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाकर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

कार्यशाला में स्कूल के शिक्षक वृंद के लिए अलग – अलग विषयों से संबंधित अनेक रोचक गतिविधियां करवाई गई जिसमें सब ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यशाला में लगभग 60 टीचर्स उपस्थित थे।
