सीकर में विवाहिता की संदिग्ध मौत:घर में बनी पानी की डिग्गी में मिला शव, 1 साल पहले ही हुई थी शादी
सीकर में विवाहिता की संदिग्ध मौत:घर में बनी पानी की डिग्गी में मिला शव, 1 साल पहले ही हुई थी शादी

सीकर : सीकर के खाचरियावास में विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। महिला का शव घर में बनी पानी की डिग्गी में मिला। घटना की सूचना मिलने पर दांतारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।

एसएचओ भवानी सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि खाचरियावास के वार्ड नंबर-3 में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का शव घर में बनी पानी की डिग्गी में नजर आया। पुलिस ने शव को डिग्गी से बाहर निकलवाया। मृतका महिला की पहचान सोमा देवी बंजारा (22) पत्नी प्रकाश बंजारा निवासी बंजारा बस्ती, खाचरियावास के रूप में हुई है।

मृतका की शादी एक साल पहले ही हुई थी। डीएसपी जाकिर अख्तर भी घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं। एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है। महिला का मर्डर हुआ या सुसाइड किया इसकी जांच की जा रही है। वहीं पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या करने के आरोप लगाए हैं। पीहर पक्ष के लोग अभी दांतारामगढ़ पुलिस थाना में पहुंच रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।