युवक का अपहरण कर गन पॉइंट पर रातभर पीटा, वीडियो भी बनाया
युवक का अपहरण कर गन पॉइंट पर रातभर पीटा, वीडियो भी बनाया

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बांसियाल गांव के एक युवक का अपहरण कर गन पोइंट पर रातभर मारपीट कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित सोनू कीर निवासी बांसियाल ने बताया कि वह रात करीब 11.30 बजे बाइक पर अपने घर जा रहा था। उसके घर के पास ही तीन-चार युवक कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए जिसमें लोकेश, सुनील पुत्र मनीराम, सुनील पुत्र बुधराम व सोनू थे।

उन्होंने सोनू की मोटरसाइकिल रु कवाई, उनके हाथ में हथियार व लठ थे जबरदस्ती हरियाणा नंबर की कैंपर गाड़ी में डाल कर भैरूंजी मंदिर में ले जाकर गन पोइंट पर नंगा करके बेल्ट से मारपीट की उसका वीडियो बनाया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस में गया तो वीडियो वायरल कर देंगे। सुबह जब वह थाने में पहुंचा तो उसे फोन कर वीडियो वायरल करने व मारपीट करने की धमकी दी इस पर वह काफी डर गया। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। पीड़ित सोनू ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सोनू