[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गौरीर के पास लावारिस हालत में मिले व्यक्ति के शव की दूसरे दिन भी नहीं हुई शिनाख्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गौरीर के पास लावारिस हालत में मिले व्यक्ति के शव की दूसरे दिन भी नहीं हुई शिनाख्त

पुलिस कर रही शव की शिनाख्तगी के प्रयास, शव को रखवाया है उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में

गौरीर (खेतड़ी) : मेहाडा थाना इलाके के गौरीर की सड़क किनारे मिले एक व्यक्ति के शव की शनिवार को दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई है। लावारिस हालत में मिले शव की शिनाख्तगी के लिए पुलिस की ओर से प्रयास किए जा रहे है, लेकिन परिजनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

सीआई थानाधिकारी राजवीरसिंह शेखावत ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले गांव गोरीर से मेहाड़ा आने वाली रोड स्थित एक बंद पड़े क्रेसर के आफिस के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना पर मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीरसिंह शेखावत मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे, जहां जांच के दौरान देखने से मंदबुद्धि व्यक्ति लगता है तथा लाश एक दिन पुरानी होना पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खेतड़ी के राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया था।

सूचना पर थानाधिकारी राजवीरसिंह शेखावत ने मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतक की पहचान को लेकर आसपास के लोगों से पुछताछ की गई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति के बारे में सुबह से यही पड़े होने की जानकारी सामने आई है तथा डंपर चालकों की ओर से सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को पानी भी पिलाया गया तथा व्यक्ति की मृत्यु दोपहर को होने की बात सामने आई है।

शव की शिनाख्त को लेकर हरियाणा सीमा के थानों में भी सूचना दी गई। वहीं सोशल मीडिया के जरिए भी पहचान कराने का प्रयास किया गया। शव की शिनाख्त नहीं होने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार कराने निर्णय लिया गया। वहीं राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करवा शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।

Related Articles