[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चार महीने की गर्भवती की मौत, हत्या का आरोप:पिता को फोन पर बोली थी- ससुराल वाले जान से मार देंगे, 10 लाख रुपए मांगे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीगंगानगर

चार महीने की गर्भवती की मौत, हत्या का आरोप:पिता को फोन पर बोली थी- ससुराल वाले जान से मार देंगे, 10 लाख रुपए मांगे थे

चार महीने की गर्भवती की मौत, हत्या का आरोप:पिता को फोन पर बोली थी- ससुराल वाले जान से मार देंगे, 10 लाख रुपए मांगे थे

अनूपगढ़ : चार महीने की गर्भवती महिला को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। घटना से एक दिन पहले विवाहिता ने अपने पिता से फोन पर बात की थी। उसने कहा था-‘दहेज के लिए ससुराल वाले मुझे मार देंगे। ‘

घटना अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के गांव 3 केएचएम में 3 मई की है। डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि संजू (23) की मौत के मामले में उसके भाई ने रविन्द्र ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले के बाद से ताया ससुर भागीरथ फरार है।

ससुराल वालों पर जबरन कीटनाशक पिलाने का आरोप

गांव 4 केपीडी की रहने वाली संजू की 6 दिसम्बर 2023 को 3 केएचएम के निवासी राजकमल पुत्र कृष्णलाल बिश्नोई के साथ शादी हुई थी। वह चार महीने की गर्भवती थी। उसकी तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वाले रावला के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां मौत हो गई। सूचना पर डीएसपी अमरजीत चावला मौके पहुंचे।

कीटनाशक पीने से मौत होना सामने आया। महिला के पीहर पक्ष ने पहुंचकर ससुराल वालों पर जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंपा गया।

पंचायत में समझाइश कर भेजा था ससुराल

मृतका के भाई रविन्द्र (20) पुत्र संतोष कुमार बिश्नोई ने बताया कि 3 मई को सुबह 10 बजे उसके पिता के पास किसी परिचित का फोन आया कि संजू को कीटनाशक पिला दिया गया है और रावला हॉस्पिटल लेकर गए है। भाई ने बताया कि बहन के ससुर कृष्ण लाल, ताया ससुर भागीरथ और ताई सास सरस्वती ने बहन से एक बाइक और 10 लाख रुपए की मांग की थी। 5 दिन पहले वह अपने मायके आई थी और दहेज की मांग के बारे में बताया था। इसके बाद पंचायत की गई और पंचायत में ससुराल पक्ष के लोगों से समझाइश करने के बाद संजू को वापस ससुराल भेज दिया।

पिता को फोन पर बोली थी- जान से मार देंगे

भाई ने बताया कि 2 मई की रात करीब 8:40 पर बहन का पिता के पास फोन आया था। उसने कहा था- ससुर, ताया ससुर और ताई सास दहेज के लालच में उसकी हत्या कर सकते हैं। सभी उसके साथ मारपीट और लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं।

Related Articles