[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विद्यार्थी का कार्यकाल पूर्ण, एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा को कुलपति का अतिरिक्त प्रभार, प्रो. विद्यार्थी का विदाई समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विद्यार्थी का कार्यकाल पूर्ण, एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा को कुलपति का अतिरिक्त प्रभार, प्रो. विद्यार्थी का विदाई समारोह आयोजित

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने राजस्थान में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा में किए है नवीन आयाम स्थापित : प्रो.अम्बरीष शरण विद्यार्थी, कुलपति

बीकानेर : बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अम्बरीष शरण विद्यार्थी का 3 वर्ष का सफलतम कार्यकाल आज पूर्ण हुआ हुआ। जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि राजभवन राजस्थान द्वारा जारी आदेशानुसार राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा एमबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा को अग्रिम आदेशो अथवा नियमित कुलपति नियुक्त होने तक बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। राजभवन राजस्थान द्वारा जारी आदेशानुसार कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने आज बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. अम्बरीष शरण विद्यार्थी का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमे विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षको, छात्रों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रो. विद्यार्थी ने विश्वविद्यालय के सभी शैक्षिक, गैर शैक्षिक अधिकारियों, कर्मचारियों और बीटीयू के समस्त हितधारको का आभार व्यक्त किया और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

विख्यात शिक्षाविद प्रो. विद्यार्थी ने वर्ष 2021 में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वितीय कुलपति के रूप में कार्यभार संभाला था। अपनी कार्यकाल के दौरान प्रो. विद्यार्थी ने विवि में स्वच्छ शैक्षिक एवं बेहतरीन माहौल, अकादमिक उत्कृष्टता, पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था, नवाचार, तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के उन्नयन के समुचित प्रयास, शिक्षकों की पदोन्नति, शिक्षक-कर्मचारियों की हितो का संरक्षण, विश्वविद्यालय का विकास और सशक्तिकरण, नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, परीक्षा प्रणालियों में अपेक्षित सुधार, शोध-अनुसंधान सहित असंख्य उल्लेखनीय कार्यो के माध्यम से विश्वविद्यालय को नई दिशा देने के समुचित प्रयास किए। जिसके फलस्वरूप बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने अल्प समय में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की। असंख्य उपलब्धियों से भरे अपने 3 वर्ष की कायर्काल में प्रो. विद्यार्थी के सार्थक प्रयासों से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने राजस्थान में ही नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा में नए आयाम स्थापित किए।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे सभी सहयोगियों द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए मै सभी का आभार प्रकट करता हूँ। मुझे प्रसन्नता है की आप सभी के अपूर्णीय योगदान से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने पिछले 3 वर्षो में असंख्य उपलब्धियां अर्जित की। एक मजूबत परिवार के रूप में सभी हितधारको इसके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मै सभी से अपेक्षा करता हूँ की उच्च शिक्षा की इस विरासत को आप सभी अपने सार्थक प्रयासों से प्रगति के उच्चतम शिखर तक पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। यह विश्वविद्यालय प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के विकास गाथा का साक्षी हैं, हमने विश्विद्यालय के सशक्तिकरण और नवाचार के नवीन अवसरों का सृजन कर शैक्षणिक समुदाय की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन किया हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की जिस कड़ी मेहनत, लगन, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ इस विश्वविद्यालय का संचालन हुआ है, यह विश्वविद्यालय गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा में देश का आने वाले समय में सबसे बड़ा केन्द्र बनेगा।

प्रभारी कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा कुलपति प्रो. विद्यार्थी से कार्यभार ग्रहण किया और अपने संबोधन में कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय राजस्थान प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार, विद्यार्थिओं के कौशल विकास और सर्वश्रेष्ठ अकादमिक दक्षता के निर्माण के साथ तकनीकी शिक्षा के सर्वांगीण उन्नयन की संकल्पना को निरंतर साकार कर रहा है। साथ ही नवीनतम प्रौद्योगिकी और तकनीकी को अंगीकार कर उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की हैं। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने प्राथमिकता के साथ विशेष रूप से बुनियादी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम किया है।

Related Articles