[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यहाँ की सबसे बड़ी समस्या पानी की सब प्यासे हैं चार महीने से धरने पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यहाँ की सबसे बड़ी समस्या पानी की सब प्यासे हैं चार महीने से धरने पर

यहाँ की सबसे बड़ी समस्या पानी की सब प्यासे हैं चार महीने से धरने पर

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सुनिल चाहर की अध्यक्षता में आज 123 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर शामिल होने आऐ पूर्व कैप्टन धर्मचन्द पालोता व किसान बलबीर सिंह पालोता ने कहा कि करीब चार महीने से परेशान किसान यहाँ लालचौक पर धरने पर बैठे हैं। सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। यदि सरकार सुनवाई नहीं करती है तो किसान बड़ा आन्दोलन के साथ साथ अन्य तरीके भी अपनाने में कोई परहेज नहीं करेगा क्योंकि ये हमारे जीवन से जुड़ी सीधी समस्या है यदि नहर नहीं तो क्षेत्र बर्बाद हो जाऐगा। और हम कहीं के भी नहीं रहेंगे। पलायन की बात करते हैं तो सभी नहीं कर पाऐंगे।

धरने पर किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, जगराम योगी, जयन्त चौधरी, अंकुर जांगिड, मनरुप आर्य, राकेश कुमार, कर्णसिंह किढवाना, प्रीति, ज्योति, सरोज, व चन्दा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles