बिना भूमि रूपांतरण के हो रही थी प्लॉटिंग:प्रशासन ने तोड़ी सड़क, बिजली के पोल हटाए
बिना भूमि रूपांतरण के हो रही थी प्लॉटिंग:प्रशासन ने तोड़ी सड़क, बिजली के पोल हटाए

चूरू : चूरू में जिला प्रशासन ने शहर की लिटिल फ्लोवर स्कूल के पास बिना भूमि रूपांतरण के हो रही प्लॉटिंग और बन रही सड़क को रुकवा दिया। प्रशासन ने बिजली विभाग और नगर परिषद की सहायता से भूमि पर अवैध रूप से लगाए गए बिजली के पोल उतरवाने की कार्रवाई की है।
कार्यवाहक तहसीलदार सुरेंद्र पाल टुरा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि लिटिल फ्लोवर स्कूल के पास अब्दुल गफ्फार, असलम खां, इनायत खां, बाबू खान, मुंशी खान, वाशिद और शमशेर खां कृषि भूमि का बिना कन्वर्जन करवाए भूमि का व्यावसायिक करण कर रहे हैं। जिस पर जिला प्रसाशन ने 177 की कार्रवाई करते हुए यहां बनी सड़क को तुड़वा दिया। जमीन पर अवैध रूप से लगाए गए बिजली के पोल उतरवाए। कार्यवाहक तहसीलदार सुरेंद्र पाल टुरा ने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी खून पसीने की कमाई से भूमि लेने से पहले उसके कागजातों की अच्छे से जांच पड़ताल कर ही भूमि खरीदें, अन्यथा प्रशासन की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं आसपास की प्लॉटिंग में प्लॉट लेने वाले लोग भी असमंजस में आ गए।