झुंझुनूं : कार पलटी, दूल्हे के पिता व भानजी की मौत:मातम में बदली शादी की खुशियां, हेतमसर के नजदीक हादसा
कार पलटी, दूल्हे के पिता व भानजी की मौत:मातम में बदली शादी की खुशियां, हेतमसर के नजदीक हादसा
झुंझुनूं : खुशी-खुशी बारात लेकर जा रहे दूल्हे के पिता और 6 साल की भानजी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा झुंझुनू मंडावा रोड पर हेतमसर के पास हुआ जहां कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार दूल्हे के पिता खुद ही चला रहे थे। हादसे में परिवार की चार महिलाएं भी घायल हो गई। सभी घायलों को बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।
कोतवाली एएसआई मुलायमसिंह ने बताया कि कांट हाल निवासी रामनगर (झुंझुनूं) शुभकरण चौधरी के बेटे प्रवीण की बारात सीकर के न्यागली गांव जा रही थीं। शुभकरण कार में अपनी छह साल की दोहिती रिशु बेटी सीमा समेत महिला सदस्य सोनू, प्रियंका व अनिता को लेकर न्यागली के लिए रवाना हुए कि मंडावा रोड पर हेतमसर के नजदीक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद और सूचना पर एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सीमा की छह साल की बेटी रिशु को मृत घोषित कर दिया।
जबकि गंभीर होने पर दूल्हे के पिता शुभकरण चौधरी को जयपुर रैफर कर दिया। जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य तीन महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और बेटी सीमा का बीडीके में इलाज चल रहा है। दोनों के शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाएं हैं।
दूल्हे के पिता चिड़ावा कैंटीन में हैं मैनेजर
हादसे में मृतक दूल्हे के पिता शुभकरण चौधरी आर्मी से सेवानिवृत हैं और एक महीने पहले ही चिड़ावा आर्मी कैंटीन में मैनेजर लगे थे। कांट निवासी शुभकरण का परिवार वर्तमान में रामनगर में मकान बनाकर रह रहे थे और अपने इकलौते बेटे प्रवीण की बारात लेकर सीकर के न्यागली गांव जा रहे थे कि हादसा हो गया।
पिता की मौत खबर नहीं दी
दूल्हा के पिता की मौत हो गई, यह खबर किसी को नहीं दी गई, देर रात शादी रस्में पूरी की गई। दुल्हन घर आने के बाद सुबह गांव में कुछ लोगों को ही जानकारी दी गई थी। सिर्फ घायल होने की जानकारी ही दी गई थी।