हनुमानगढ़ : नोहर तहसील के गांव दुर्जाना निवासी ओर हनुमानगढ़ जिले की छोटी लता रुकसाना मिरासी वाइस ओफ राजस्थान के सेमिफाइनल में पहुंच गई है मिरासी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सोनड़ी ने बताया कि 2022 जनवरी माह से लेकर अभी तक जयपुर,उदयपूर, अजमेर, जोधपुर में वाइस ओफ राजस्थान के ओडिसन हुए थे और हजारों कलाकारों ने भाग लिया था। आडिसन में रूकसाना मिरासी ने भाग लिया और सेमिफाइनल में पहुंची है और यह सेमीफाइनल मुकाबला जयपुर में 13 नवंबर को होगा। हनुमानगढ़ जिले की छोटी लता रुकसाना मिरासी के सेमिफाइनल में पहुंचने पर हनुमानगढ़ जिले के संगठनों और लोगों ने खुशी जाहिर की।
Related Articles
किसानों ने किया सहकारी समिति की साधारण सभा का बहिष्कार:नारेबाजी कर हंगामा किया, सूचना नहीं देने का आरोप लगाया
15 mins ago
कृषि उपज मंडी में कचरे में लगी आग:दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची मौके पर,एक घंटे में पाया गया काबू
45 mins ago