[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं की वॉलीबाल एकेडमी में प्रवेश के लिए होगा ट्रायल:जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 12 मई को होगा; 22 खेल अकादमियों में मिल सकेगा प्रवेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं की वॉलीबाल एकेडमी में प्रवेश के लिए होगा ट्रायल:जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 12 मई को होगा; 22 खेल अकादमियों में मिल सकेगा प्रवेश

झुंझुनूं की वॉलीबाल एकेडमी में प्रवेश के लिए होगा ट्रायल:जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 12 मई को होगा; 22 खेल अकादमियों में मिल सकेगा प्रवेश

झुंझुनूं : झुंझुनूं स्थित वालीबॉल एकेडमी में प्रवेश के लिए 12 मई से ट्रायल होगा। इसके लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने चयन ट्रायल का शेड्यूल जारी किया है।

इन ट्रायल के जरिए प्रदेश की 22 खेल एकेडमी में प्रवेश के लिए 11 मई से जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में चयन स्पर्द्धा शुरू होगी।

पहले दिन 11 मई को तीरंदाजी, हॉकी व कबड्डी की एकेडमी के लिए ट्रायल होगा। इसमें पंजीकरण, मेडिकल व बेटरी टेस्ट लिया जाएगा। ट्रायल 17 मई तक चलेंगे।

खिलाड़ी को अपने खर्चे पर पहुंचना होगा जयपुर
बालक वर्ग में अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 14 और अधिकतम उम्र 18 साल है। वहीं बालिका वर्ग में उम्र 13 से 17 साल है। बास्केट बॉल सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 और अधिकतम 20 वर्ष है। एकेडमी में प्रवेश के लिए केवल अविवाहित अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

​​​​​​​झुंझुनूं के खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया- झुंझुनूं स्थित वालीबॉल एकेडमी में प्रवेश भी 12 मई को ट्रायल से होगा। इसके लिए जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम में ही ट्रायल होगा।

  • 12 मई को वॉलीबॉल, कुश्ती व साइक्लिंग एकेडमी के लिए ट्रायल होंगे।
  • 13 मई को ऐथ्लैटिक्स व हैंडबॉल एकेडमी के लिए ट्रायल होगा।
  • 14 मई को बालक वर्ग में पैरा खेल अकादमी ऐथ्लैटिक्स व पावर लिफ्टिंग का चयन ट्रायल होगा।
  • 16 मई को बास्केट-बॉल और फुटबॉल एकेडमी में प्रवेश के लिए ट्रायल किया जाएगा।

Related Articles