जसरापुर विकास समिति के पदाधिकारयों का सम्मान
जसरापुर विकास समिति के पदाधिकारयों का सम्मान

जसरापुर : राउप्रावि ढ़ाणी रामा का जर्जर हुए विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार करने पर जसरापुर ग्रामीण विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक धर्मपाल सिंह ने जसरापुर ग्रामीण विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों को अवगत कराया कि पुराना विद्यालय भवन जर्जर हो गया था और उसका चारों ओर से पूरा प्लास्टर टूट कर गिर गया था व भवन के सारे कमरों में बरसात के मौसम में पानी टपकता था।
इस पर तुरंत प्रभाव से जसरापुर ग्रामीण विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बैठक बुलाकर सर्व संम्मंत्ति से पुराने विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया। जसरापुर ग्रामीण विकास समिति ने लाखों रुपए खर्च कर पुराने विद्यालय भवन के अंदर एवं बाहर चारों ओर प्लास्टर करवाया तथा बरसात के दिनों विद्यार्थियों को अध्ययन में आ रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए छत से टपकते पानी को रोकने के लिए छत ऊपर टाइल्स की टुकड़ियां लगवाई।
मुख्य अतिथि जसरापुर ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष भामाशाह नरोत्तम लाल संधई मुंबई थे। विशिष्ट अतिथि भामाशाह रामेश्वरलाल केजड़ीवाल मुंबई, भामाशाह पवन कुमार संधई देहली, समिति सचिव शिवकुमार सुरेलिया एवं कोषाध्यक्ष छगनलाल शर्मा थे। समिति सदस्य सुरेंद्र जांगिड़, जितेंद्र कुमावत, अध्यापक राजकुमार सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार व अध्यापिका बबीता आदि मौजूद रहे।