[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांस्टेबल ने दी अपने नाबालिग बेटे को कार की स्टीयरिंग:नाबालिग ने रोंग साइड कार चलाकर मारी युवती को टक्कर, लोगों ने सिपाही को समझाये ट्रैफिक नियम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांस्टेबल ने दी अपने नाबालिग बेटे को कार की स्टीयरिंग:नाबालिग ने रोंग साइड कार चलाकर मारी युवती को टक्कर, लोगों ने सिपाही को समझाये ट्रैफिक नियम

कांस्टेबल ने दी अपने नाबालिग बेटे को कार की स्टीयरिंग:नाबालिग ने रोंग साइड कार चलाकर मारी युवती को टक्कर, लोगों ने सिपाही को समझाये ट्रैफिक नियम

जयपुर : जवाहर नगर थाने का कांस्टेबल सोमवार को अपने नाबालिग बेटे को कार की स्टीयरिंग पर बिठा कर गाड़ी चलवा रहा था। नाबालिग बेटे ने कार को रॉग साइड में चलाकर एक युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी। युवती ने युवक पर गुस्सा किया तो जवाहर नगर थाने का कांस्टेबल नवल कार से नीचे उतार और युवती को धमकाने लगा और फर्दी की रौब दिखाने लगा। यह देख स्थानीय लोग एकत्रित हुए और पुलिसकर्मी नवल को जम कर लताड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिसकर्मी अपने नाबालिग बेटे को कार चलाने के लिए दे रहा हैं उस पर उसका बेटा गलत गाड़ी चलाकर रॉग साइड में आ रही स्कूटी सवार युवती को ठोक देता हैं। युवती के विरोध करने पर कांस्टेबल नवल उसे धमकाने लगा हैं। यह गलत रवैया पुलिस का ठीक नहीं हैं।

स्थानीय निवासी विशाल ने बताया कि जवाहर नगर थाने का कांस्टेबल नवल वर्दी पहन कर अपने नाबालिग बेटे को मुख्य सड़क पर प्राइवेट कार से कार चलाना सिखा रहा था। पुलिया नम्बर 1 पंचवटी की तरफ से आई स्कूटी सवार युवती निशी को कांस्टेबल के लड़के ने रॉग साइड में जाकर टक्कर मार दी। निशी ने जब इस बात का विरोध किया तो कांस्टेबल कार से उतार और उसे धमकाने लगा। जिस पर बाजार के लोग एकत्रित हो गए और उस कांस्टेबल को जम कर लताड़ा। कांस्टेबल ने अपनी गलती मानी। व्यापारियों ने कांस्टेबल को कहा कि वह अपने बच्चे को आखिर क्या सिखा रहा हैं। इस तरह से अगर किसी और का बच्चा यह काम करता तो पुलिसकर्मी उस के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते। खुद पुलिसकर्मी होकर अपराध कर रहा हैं। जिसके बाद कांस्टेबल ने सभी से मांफी मांगी और वहां से चला गया। इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई हैं।

Related Articles