जसरापुर की जीआईएस में टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन
जसरापुर की जीआईएस में टैलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन

जसरापुर : सोमवार को जसरापुर स्थित गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में टेलेंट सर्च परीक्षा का आयोजन हुआ। प्राचार्य राकेश लांबा ने बताया कि 601 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों और सैकड़ों अभिभावकों का स्वागत और अभिवादन किया। निदेशक के. सतेंद्र ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के विकल्प बताते हुए प्रेरित किया।
जीपीएस गुढ़ा के सीईओ पी. के. बराला ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने के तरीके बताए। गुढ़ा एजूकेशन हब के चेयरमैन सम्पत बेनीवाल और डायरेक्टर डॉक्टर ललित अग्रवाल ने सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में सुशील बेनीवाल, सुभाष बेनीवाल, उमंग अग्रवाल, निवेदिता अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।