विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 790 लोगों ने लाभ उठाया
विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 790 लोगों ने लाभ उठाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वाधान में अग्रसेन सेवा सदन सूरजगढ़ परिसर में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्व गोपीराम ढांडनि परिवार का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया, साथ ही सूरजगढ़ में महावीर इंटरनेशनल केंद्र खोलने के लिए उपस्थित गणमाया की स्मृति में उनके परिवार मनोज कुमार ढांडनीया द्वारा आयोजित किया गया, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर जालान ने बताया नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नंदकिशोर टिबड़ा (टिबड़ा-हॉस्पिटल) टीम द्वारा 550 नेत्र रोगियों की जांच कर निःशुल्कm दवाइयां वितरण की गई, आधुनिक मशीनों से आंखों की जांच कर 240 चश्मे निःशुल्क वितरण किए गए, मोतियाबिंद के लिए 55 रोगियों को चयन किया गया, उनके ऑपरेशन सोमवार को टिबड़ा हॉस्पिटल में रियायती दर पर कराए जाएंगे, साथ ही अपेक्स स्काईलाइन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर टीम ऑर्थोपेडिक डॉक्टर कुंदन सैन एवं यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुरेश रूलानिया एवं उनकी टीम द्वारा 240 रोगियों की जांच कर उनको निःशुल्क परामर्श दिया गया एवं उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के रोगियों की निःशुल्क जांचे की गई, भामाशाह जन को संस्था के बारे में जानकारी दी गई, मोके पर ही प्रेरित होकर नया केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया, छह सदस्यों ने फॉर्म भरकर संपूर्ण डाटा दिए, और सहमति प्रदान की, बहुत शीघ्र ही सूरजगढ़ में महावीर इंटरनेशनल केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, पवन कुमार खेतान, शिव प्रसाद महर्षि, देवेंद्र कुमार गौड़, बिहारी लाल सैनी, पंकज जालान, वीरा उमा जालान, चंद्र प्रकाश शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, जयप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश ककराणीया, कृपा शंकर बावलिया, रामगोपाल शर्मा, मनोज कुमार ढांडनिया, भामाशाह परिवार, सूरजगढ़ के अग्रवाल परिवार के गणमान्य जन एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।