झुंझुनू प्रभारी सचिव सुमित शर्मा से मिला भाजपा का, प्रतिनिधि मंडल
झुंझुनू प्रभारी सचिव सुमित शर्मा से मिला भाजपा का, प्रतिनिधि मंडल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी के नेतृत्व में जिले के प्रभारी सचिव सुमित शर्मा से ज़िले की अनेक जन समस्याओं के हल हेतु मिले। जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छावसरी, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मोरवाल, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश जीनगर, भाजपा पार्षद विजय सैनी, भाजपा के नगर महामंत्री रवि लाबा सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ताओं ने प्रभावी सचिव से मुलाकात कर समस्याओं को तुरंत प्रभाव से हल करने की मांग की।
जिला अध्यक्ष सैनी के नेतृत्व में प्रभारी सचिव से मिलते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने झुंझुनूं शहर में पेयजल क़िल्लत, नगर से घरों में आ रहे गंदे पेयजल को आरो प्लांट लगाकर शुद्ध करने, शहर में सुचारू सफ़ाई व्यवस्था, लंबित बकाया शिविरलाइन कनेक्शन करवाने, जिले में आगामी तीव्र गरमी के महीनो में होने वाली पानी की समस्याओं का मुद्दा रखा तथा काफी वर्षों से झुंझुनूं शहर की नगरपरिषद परिसर में बंद पड़े ऑडिटोरियम को तुरंत प्रभाव से चालू करवाने की मांग भी की । इस पर प्रभावी सचिव ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बताई गई समस्याओं को तुरंत प्रभाव से हल करने का आश्वासन दिया। युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मोरवाल ने प्रभावी सचिव को ज्ञापन देकर शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारु करवाने का आग्रह भी किया । साथ ही झुंझुनूं शहर में जलदाय विभाग द्वारा लोगों को मनमाने तरीके से भेजे जा रहे पानी के बिलों पर भी तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। इस मौक़े पर ज़िला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल भी उपस्थित रही।