[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

119 दिनों से जारी है लालचौक धरना, पानी की तलाश में मासूम बच्चे भी धरने में शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

119 दिनों से जारी है लालचौक धरना, पानी की तलाश में मासूम बच्चे भी धरने में शामिल

119 दिनों से जारी है लालचौक धरना, पानी की तलाश में मासूम बच्चे भी धरने में शामिल

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सज्जन चाहर की अध्यक्षता में आज 119 वें दिन भी जारी रहा धरने पर पहुँची महीला किसान मुन्नी देवी व कृष्णा देवी ने आपबीती अपनी पीड़ा बताई जो चार साल से झेल रहा है क्षेत्र। पांच बच्चों की माँ, दस पशु बडे़, छ: बकरी आदि से अपना काम चला रही किसान महिला ने बताया कि महीने में कम से कम हजारों रुपये का पानी डलवाई लगती है। अनाज कहाँ से आऐ बिना सिंचाई के पानी बिना खेती नष्ट हो गई बच्चों की पढ़ाई कैसे हो जिसके घर नौकरी नहीं है वो पलायन की भी नहीं सोच सकता है। उनका कहना है पानी की व्यवस्था करें सरकार । वरना इस बार तो वोट डाल दिया है आगे बहिष्कार करेंगे। आन्दोलन में शामिल होने की मजबूरी है बच्चों को भी लुओं में साथ लेकर आने को मजबूर शेखावाटी क्षेत्र का किसान इस समय बहुत ही भारी पानी की किल्लत से झूझ रहा है।

सरकार ने यदि नहर नहीं प्रदान की तो हिन्दुस्तान में रहकर उसके संविधान के साथ रहते हुए विश्वास के बावजूद भी वोटिंग के बहिष्कार की मजबूरी होगी क्योंकि जनता का काम, समस्या, पीडा़, शिक्षा विकास की बात कोई और आकर करेंगे। आप तो सिर्फ वोट लेने व ऐश करने के लिए बने हैं। आज तक देश की आज़ादी को अस्सी सालों तक ये नेताओं को गरीबों को बरगलाने के लिए गरीबी व विकास का ही नारा काफी है दूर करने की जरूरत नहीं है शेखावाटी क्षेत्र का हर नागरिक, किसान, कर्मचारी, छात्र, पशु पक्षी, जीव जन्तुओं सभी को पानी के अभाव की परेशानी मौत के मुंह में धकेल रही है ये नेताओं को पता नहीं है वो वातानुकूलित व्यवस्था में रहते हैं। परन्तु हम आगाह करते हैं उनको की पानी के लिए युद्ध व अराजकता नजदीक आ पहुंची है। अब नहीं चलेगा। आचार संहिता के बाद किसानों का रंग, ढंग व आन्दोलन उग्र होगा।

धरने पर आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, जगदीश बराला, महेश चाहर, गोविन्द यादव, संगीता हीरवा, पायल, राजवीर, रामेश्वर, राजपाल चाहर, सौरभ, करण, जयसिंह, सतपाल, बनवारीलाल, कामरेड महावीर यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles