[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : श्री नवलगढ़ विद्यालय कमेटी, कोलकाता द्वारा संचालित श्री नवलगढ़ उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयेजित प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. समित शर्मा, शासन सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (सचिवालय) जयपुर (प्रभारी सचिव, झुंझुनूं) थे। अध्यक्षता यमुना जल संघर्ष समिति के संयोजक यशवर्द्धन सिंह शेखावत ने की।

मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में छात्राओं ने भाव-भीना स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने विद्यालय का इतिहास बताते हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया। प्रशासनिक अधिकारी सुनील सैनी तथा प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने साफा, पुष्पहार, शॉल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष का सम्मान किया।

पुरस्कार वितरण के दौरान प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 के चार समूहों के प्रथम तीन स्थान पर रहे कुल 12 प्रतिभागियों को क्रमशः 2100/-, 1100/- तथा 500/- नगद पुरस्कार के अलावा स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।
जिसमें प्रथम समूह में प्रथम स्थान पर दिव्यांशु वर्मा पुत्र अशोक कुमार, द्वितीय स्थान पर धारा शेखावत पुत्री सचिन आर्य तथा तृतीय स्थान पर दीप्ति पुत्री लालचंद रहे।

द्वितीय समूह समूह में प्रथम स्थान पर हर्षिता शर्मा पुत्री विमलेश शर्मा ,द्वितीय स्थान पर सारा बेहलीम पुत्री मो. तोफीक तथा तृतीय स्थान पर हनी जांगिड़ पुत्र राकेश जांगिड़ रहे। तृतीय समूह में प्रथम स्थान पर रमन कुमार बाजिया पुत्र मुनेश कुमार बाजिया ,द्वितीय स्थान पर रिशा भाटी पुत्री नईम गनी भाटी तथा तृतीय स्थान पर निकी सैनी पुत्री श्रीराम सैनी रहे। चतुर्थ समूह समूह में प्रथम स्थान पर ज्योति शेखावत पुत्री तवीर सिंह शेखावत ,द्वितीय स्थान पर अभय शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा तथा तृतीय स्थान पर साक्षी सैनी पुत्री श्रीराम सैनी रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन से पूर्व सामूहिक प्रार्थना हम को मन की शक्ति देना …. कराई। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने छोटे-छोटे प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा के भय से मुक्त होने तथा क्रोध पर नियंत्रण करने का मत दिया। उप प्राचार्या सुलोचना सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण तथा पक्षियों के पानी के परिण्डे लगाये गये।

इस अवसर पर सीताराम बिरोलिया, कृष्ण गोपाल जोशी, मनोज सोनी, श्रीकान्त मुरारका, लोकेश जांगिड़, मनोहर सिंह घोडीवारा, करणी सिंह शेखावत, रामकुमार सिंह राठौड़, डी. पी. शर्मा, महेश मिश्रा, भंवर लाल जांगिड़, के.डी. यादव, जयंती बील, पं सं. सदस्य प्रताप पूनिया सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोविन्द मिश्रा ने किया।

Related Articles