[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग की गाइडलाइन जारी:धूप में नहींं होगी प्रार्थना, ठंडा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग की गाइडलाइन जारी:धूप में नहींं होगी प्रार्थना, ठंडा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश

गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग की गाइडलाइन जारी:धूप में नहींं होगी प्रार्थना, ठंडा पानी की व्यवस्था करने के निर्देश

झुंझुनूं : अप्रैल महीना खत्म होने के साथ ही गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मई शुरू होते ही गर्मी का असर और बढ़ जाएगा। बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत का ख्याल करते हुए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने गाइडलाइन में प्रदेश की सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल में होने वाली प्रार्थना सभा धूप में नहीं हों, बल्कि कवर्ड एरिया में ही प्रार्थना सभा कराई जाएं।

स्कूल में खेल प्रशिक्षण और कोई भी ड्रिल सीधे गर्मी में नहीं हो। इसके अलावा बच्चों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए गर्मी में जरूरी पाठ्य पुस्तकें को ही शामिल किए जाने के निर्देश दिए हैं।

ठंडा पानी उपलब्ध कराने के निर्देश

गाइडलाइन में विद्यालय में ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर, मिट्टी के बर्तन (घड़े) का उपयोग लेने का कहा गया है, इसके अलावा स्कूलों में वाटर बेल बजाने, जिससे कम से कम 3 छोटे-छोटे ब्रेक (अंतराल) पेयजल और बाथरूम जाने के लिए सुनिश्चित किए जाएं। हर कालांश में शिक्षक बच्चों को अपनी पानी की बोतल से पानी पीने की याद दिलाएं। छुट्टी के बाद बच्चे अपनी पानी की बोतल में पानी भर कर ले जाएं, ऐसा सुनिश्चित किया जाए। बार बार पानी पीने से शौचालयों का उपयोग बढ़ सकता है, इसलिए शौचालयों को साफ, स्वच्छ रखने की व्यवस्था की जाए।

बसों में क्षमता से अधिक बच्चे ना बैठाए

निदेशक के निर्देशों में विद्यार्थियों को ढीली और सूती पोशाक या यूनिफॉर्म पहनने की अनुमति दी जा सकती है। जिन स्कूलों में टाई निर्धारित है, उनमें गर्मी को देखते हुए छूट दी जा सकती है। चमड़े के जूतों के स्थान पर कैनवास के जूते पहनने की छूट भी दी जा सकेगी।

निर्देशों में यह भी है कि जिन स्कूलों में स्कूल बसें हों, उनमें प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार किट रखे जाएं। क्षमता से अधिक बच्चे न बैठाए जाएं। बसों में पीने के पानी की व्यवस्था हो। पैदल आने वाले विद्यार्थियों को गर्मी में सिर ढक कर आने के लिए भी कहा गया है। बच्चों को डीहाइड्रेशन से बचाने के लिए स्कूलों में शुद्ध और शीतल पेयजल की व्यवस्थाएं करने व विद्यार्थियों को लू से बचने के लिए अधिक पानी पीने के लिए स्कूल स्तर पर सतर्क किया जाएगा

Related Articles