पीहर पक्ष के लोगों पर पत्नी की हत्या का आरोप

मेहाडा (खेतड़ी) : मेहाडा पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने अपने सास-ससुर सहित सात लोगों के खिलाफ पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मिली मावता (उदयपुरवाटी) निवासी रतनलाल बंजारा ने रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी बंजारा समाज के रीति-रिवाज के अनुसार 10 मार्च 2016 को सुमन पुत्री जगदीश बंजारा निवासी डाडा फतेहपुरा के साथ संपन्न हुई थी। उसी दिन प्रार्थी के बड़े भाई हनुमान का विवाह भी सुमन की बड़ी बहन ममता के साथ हुआ था। विवाह के बाद प्रार्थी की पत्नी सुमन का अपने ससुराल आना-जाना रहता था। कुछ माह पहले प्रार्थी की पत्नी सुमन अपने पिता के साथ पीहर गई हुई थी। तब से पीहर में ही रह रही थी। सुबह-शाम प्रार्थी से फोन पर वार्तालाप करती थी।
प्रार्थी के ससुराल वाले प्रार्थी की पत्नी को रुपए लेकर किसी अन्य दीगर व्यक्ति के साथ विवाह करने का दबाव बनाते आ रहे हैं। इस संबंध में मृतका की ओर से अपने पति को बताने पर बंजारा समाज की कई बार बैठकें भी हुई। 25 अप्रेल 2024 को जगदीश, धन्नी देवी, वकील ठाकुर, मामचंद, मूला, सजना, बलवीर उर्फ सडया राम ने एकराय होकर प्रार्थी की पत्नी सुमन को दूसरी जगह भेजने का दबाव बनाया। प्रार्थी की पत्नी सुमन ने प्रार्थी के गांव मावता प्रार्थी के साथ रहने को कहा। तब सभी लोगों ने प्रार्थी की पत्नी के साथ मार पिटाई कर हत्या कर दी। सूचना पर वह सुबह होने पर अपने परिजन को लेकर डाडा फतेहपुर पहुंचा। उस वक्त उक्त उसकी पत्नी के शव को जलाने के लिए श्मशान घाट लेकर चले गए थे।
प्रार्थी व उसके साथ आए लोगों ने मृतका सुमन के शव का पोस्टमार्टम करवाने का दबाव दिया तो उन लोगों ने व उनके परिवारजनों ने प्रार्थी के व उसके साथ आए लोगों के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने मेहाड़ा पुलिस थाने में फोन भी किया लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन लोगों ने उसकी पत्नी के शव को बिना पोस्टमार्टम करवाएं जला कर सबूत भी नष्ट कर दिए। पति की रिपोर्ट पर पत्नी के माता-पिता सहित पीहर पक्ष के सात लोगों के खिलाफ थाने में हत्या व सबूत नष्ट करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।