जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला कलक्टर के निर्देशानुसार झुंझुनूं उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने खीदरसर के महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मिड डे मील के निरीक्षण के दौरान अवधि पार सामग्री पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए इनके निस्तारण के निर्देश दिए। विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के 245 विद्यार्थियों में से केवल 31 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए शाला स्टाफ को उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। हालांकि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। एसडीएम ने साफ-सफाई भी सुचारु करने के निर्देश दिए।