सिंघाना में सांड ने युवक पर किया हमला:गंभीर हालत में झुंझुनू किया रेफर, साइकिल से जा रहा था घर
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे में सांडों की आपस में लड़ाई से आए दिन राहगीर घायल हो रहे है. उसी क्रम में आज कंचनियां की ढाणी के पास साईकिल से जा रहे एक व्यक्ति को सांड ने अपनी चपेट में ले लिया.

सिंघाना : सिंघाना में आवारा पशुओं की आपस की लडाई से आए दिन हादसे हो रहे है। नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी की वजह से हर रोज कोई न कोई राहगीर घायल हो रहा है। शुक्रवार को आवारा सांड ने एक व्यक्ति को हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान घायल अवस्था में उसे सिंघाना के राजकीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कंचनियां की ढाणी के पास साईकिल से जा रहे एक व्यक्ति पर सांड़ ने हमला कर दिया। जिससे गोठडा निवासी रामसिंह जिंदगी के बीच जूझ रहा है। घायल गोठडा निवासी रामसिंह साइकिल से सिंघाना की तरफ आ रहा था। कंचनियां की ढाणी के पास दो सांड आपस में लड रहे थे, तभी एक सांड ने रामसिंह को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर पर चोट लगने की वजह से घायल हो गया। उसी दौरान सिंघाना पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अपने घर से डयूटी जा रहा था। उसने भीड़ एकत्रित होती देखी तो घायल सड़क पर तड़प रहा था।
इस दौरान घायल को उठाकर अपने स्वयं की गाडी से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर प्रभारी डॉ धर्मेन्द्र सैनी के नेतृत्व में उपचार किया गया। घायल के सिर पर गंभीर चोट लगी हुई थी। जिसको गंभीर हालत में झुंझुनूं के लिए रेफर कर दिया गया। घायल रामसिंह ने गोठडा में किराणा की दुकान कर रखी है। इसके अलावा आवारा पशु सड़क किनारे लगने वाली दुकानों व रेहडीयों का सामान भी खराब कर देते है। दुकानदारों ने इन आवारा सांडों को पकड़ने के लिए नगरपालिका प्रशासन से कई बार गुहार भी लगा चुके है, लेकिन नगरपालिका व प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। जिस वजह से हर रोज कोई न कोई इन आवारा पशुओं का शिकार बन रहे है। इससे पूर्व भी सिंघाना कस्बे के किराणा व्यापारी पर आवारा सांड ने हमला कर दिया था, जिसके बाद जयपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बावजूद भी नगरपालिका की ओर से आवारा पशुओं को लेकर को प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है।