6 फीट की लड़की, हाइट का मजाक उड़ाते थे लोग:ऑफिस में बिना बताए ब्यूटी क्वीन बनने पहुंची, मिस राजस्थान बनने गांव-कस्बों से जयपुर आईं गर्ल्स
6 फीट की लड़की, हाइट का मजाक उड़ाते थे लोग:ऑफिस में बिना बताए ब्यूटी क्वीन बनने पहुंची, मिस राजस्थान बनने गांव-कस्बों से जयपुर आईं गर्ल्स
जयपुर : जयपुर में शुक्रवार को मिस राजस्थान के 26वें संकरण के आखिरी ऑडिशन हुए। इसमें राजस्थान के शहरों, गावों और कस्बों से आई लड़कियों ने ग्लैमरस अंदाज में ऑडिशन दिए। लेकिन इन गर्ल्स का मिस राजस्थान के स्टेज तक पहुंचने का सफर भी आसान नहीं था। किसी को अपनी हाइट के लिए लोगों से ताने सुनने पड़े तो कोई अपने ऑफिस में बिना बताए ऑडिशन देने पहुंची।
मिस राजस्थान के डायरेक्टर योगेश मिश्रा ने बताया- पेजेंट के लिए रखे गए आखिरी ऑडिशन में राजस्थान के विभिन्न शहरों से लड़कियां जयपुर पहुंचीं। उन्होंने मंच पर इंट्रो राउंड में अपना परिचय देने के साथ साथ अपने हुनर, पैंशन और सपनों के बारे में बताया।
वहीं, निमिषा मिश्रा ने बताया- पूरे राजस्थान से अब तक 5 हजार लड़कियों ने इस पेजेंट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में 70 लड़कियों को उनके हुनर के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। आखिर में 28 लड़कियों को फाइनल किया जाएगा। सभी फाइनलिस्ट का ग्रैंड फिनाले से पहले मेकओवर किया जाएगा। ऑडिशन राउंड में एथलीट, स्टूडेंट्स, फैशन डिजाइनिंग, बिजनेस वुमन, मेडिकल, फाइनेंस और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी लड़कियों ने ऑडिशन दिए।
हाइट को लेकर लोग उड़ाते थे मजाक
शाहपुरा की रहने वाली अनुश्री चौधरी (21) मिस राजस्थान का ऑडिशन देने पहुंची। उन्होंने बताया कि ये पहला मौका है, जब वो किसी ब्यूटी पेजेंट में भाग ले रही हैं। 6 फीट से ज्यादा लंबाई हाइट है। इस कारण कई बार मैंने बॉडी शेमिंग का सामना किया है। मेरी हाइट का मजाक बनाया जाता था। आज अनुश्री नेशनल लेवल एथलीट हैं, जो शूटिंग, स्टेट लेवल योग एक्सपर्ट, डिस्ट्रिक्ट लेवल बास्केटबॉल और स्टेट लेवल कबड्डी की खिलाड़ी रह चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लाइफ हमेशा से इतनी अच्छी नहीं रही है। लोगों ने उनकी लम्बाई को लेकर उनका मजाक बनाया है।
ऑफिस से छुपकर ऑडिशन दिए
जयपुर की चाहत ने बताया- ऑफिस से छुपकर मिस राजस्थान का ऑडिशन देने पहुंची हूं। उन्होंने बताया- वो फाइनेंस सेक्टर में जॉब करती हैं। वे तीसरी बार मिस राजस्थान का ऑडिशन दे रही हैं। पिछले साल मैं ऑडिशन राउंड में सिलेक्ट होने के बावजूद पर्सनल रीजन के कारण आगे तक नहीं पहुंच पाई थी।
चाहत ने कहा- ब्यूटी पेजेंट को जीतना मेरा ड्रीम है। मैं अपने घर की पहली लड़की हूं, जो शॉर्ट्स पहन कर ऑडिशन देने निकली है। उन्होंने कहा- हमारे घर में पहले जींस तक नहीं पहनते थे।