नहर की मांग को लेकर लाल चौक स्टैंड पर 115वें दिन भी धरना दिया
नहर की मांग को लेकर लाल चौक स्टैंड पर 115वें दिन भी धरना दिया

चिड़ावा : शेखावाटी को यमुना नहर का पानी दिलाने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसान सभा ने सिंघाना रोड के लाल चौक स्टैंड पर 115वें दिन भी धरना दिया। गुरुवार को धरने की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान बनवारीलाल ने की। वक्ताओं ने नहर आंदोलन को गति देने के लिए संपर्क अभियान चलाने और इससे आमजन को जोड़ने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि पानी की मांग किसी वर्ग विशेष की नहीं बल्कि आम आदमी की है। इस समस्या से गांव ही नहीं शहर के लोग भी परेशान हैं। धरने को आंदोलन के प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, संदीप बसेरा, अमित पायल सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर अश्वनी कायत, आशीष यादव, अंकित, दलीप कुमार, अंतर सिंह, मोहनलाल, राजेश, सौरभ, करण, जयसिंह, जयन्त, बनारसीदेवी, रेवतीदेवी, झिमको मौजूद रहे।