सीमाओं पर दुश्मन से लोहा लेने वाले योद्धाओं से जुड़ी यादें ताजा करने की अहम पहल, गैलरी का लोकार्पण
सीमाओं पर दुश्मन से लोहा लेने वाले योद्धाओं से जुड़ी यादें ताजा करने की अहम पहल, गैलरी का लोकार्पण

पिलानी : बिरला शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित ईको पार्क में स्थित वीर भूमि गैलरी में हाल ही में निर्मित भारतीय योद्धा गैलरी का गुरुवार को लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में संस्थान निदेशक जनरल एसएस नायर मुख्य अतिथि थे। संस्थान उपनिदेशक डॉ. जीएस गौड़ विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने नवनिर्मित गैलरी का शुभारंभ करते हुए देश की रक्षा के लिए समय समय पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले योद्धाओं को नमन किया।
इन्होंने कहा कि गैलरी से युवा पीढ़ी को देश सेवा की प्रेरणा मिलेगी। गैलरी में भीत्ति चित्र व प्रतिमाओं के माध्यम से देश के सैनिकों की वीरता की कहानी को जीवंत दर्शाया गया है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एम कस्तूरी, धीरेंद्र सिंह, विक्रमजीत सिंह अरोड़ा, जीएस गिल, एडवोकेट चंद्रशेखर सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।